इसी बीच चंदू अपनी पत्नी नंदनी खन्ना को धन्यवाद कहना नहीं भूले। पत्नी के लिए उन्होंने लिखा- अपनी खुशी को शब्दों में जाहिर करने की कोशिश कर रहा हूं। धन्यवाद नंदनी। ढेर सारा प्यार और हग। पहला बच्चा होने के बाद से कॉमेडियन सातवें आसमान पर हैं। चंदन प्रभाकर भारत के मशहूर स्टैड अप कॉमेडियन में से एक हैं। बता दें कि टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अब पहले की तरह दर्शकों को हंसा हंसा को लोटपोट नहीं कर पा रहा। कपिल शर्मा अपने पुरानी टीम को बिना वो पहले वाला जादू नहीं जगा पा रहे हैं। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े के बाद इस शो के दो शो ऑनएयर हो चुके हैं।
---विज्ञापन---
‘द कपिल शर्मा शो’ के चंदू ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर, देखें
इसी बीच चंदू अपनी पत्नी नंदनी खन्ना को धन्यवाद कहना नहीं भूले। पत्नी के लिए उन्होंने लिखा- अपनी खुशी को शब्दों में जाहिर करने की कोशिश कर रहा हूं। धन्यवाद नंदनी। ढेर सारा प्यार और हग। पहला बच्चा होने के बाद से कॉमेडियन सातवें आसमान पर हैं। चंदन प्रभाकर भारत के मशहूर स्टैड अप कॉमेडियन […]
First published on: Apr 04, 2017 09:08 AM