मुंबई (4 जून): इन दिनों श्रीदेवी अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मॉम’ की तैयारी में शिद्दत से जुटी हैं। फिल्म को लेकर श्रीदेवी कितनी सिरियस हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने तीन महीने तक अपने पति बोनी कपूर से बात तक नहीं की। ‘मॉम’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान श्रीदेवी ने खुलासा किया कि तीन महीनों तक उन्होंने अपने पति बोनी कपूर से ठीक से बात तक नहीं की। वो सुबह में बोनी कपूर को बस गुड मॉर्निंग कहती थी और पैक अप के बाद गुड नाइट विश करती थी। श्रीदेवी ने कहा कि वो फिल्म के दौरान पूरी तरह से डायरेक्टर के अनुसार चलती हूं। मैंने डायरेक्टर रवि उद्यावर की बात सुनी और अच्छा काम किया। बता दें कि ‘मॉम’ का ट्रेलर 3 जून को रिलीज हुआ था। फिल्म में श्रीदेवी, देवकी के किरदार में हैं, जो अपनी टीएनजर बेटी आर्या की किसी मुसीबत से बचाने की कोशिश में जुटी हैं। हालांकि ट्रेलर में यह साफ नहीं हो पाया है कि श्रीदेवी अपनी बेटी को किससे बचाने की कोशिश कर रही हैं। फिल्म में श्रीदेवी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अक्षय खन्ना भी हैं। एआर रहमान ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है। फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी।
---विज्ञापन---
…तो इसलिए श्रीदेवी ने 3 महीने तक पति बोनी कपूर से नहीं की बात
मुंबई (4 जून): इन दिनों श्रीदेवी अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मॉम’ की तैयारी में शिद्दत से जुटी हैं। फिल्म को लेकर श्रीदेवी कितनी सिरियस हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने तीन महीने तक अपने पति बोनी कपूर से बात तक नहीं की। ‘मॉम’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान श्रीदेवी ने […]
First published on: Jun 04, 2017 10:45 AM