मुंबई ( 11 जून ) मेगा स्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर टीवी पर अपनी बुलंद आवाज और दमदार पर्सनालिटी के साथ आ रहे हैं । कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन आ रहा है और अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करेंगें। एक लंबे अंतराल के बाद टीवी पर बिग बी कौन बनेगा करोड़पति लेकर आ रहा हैं। आपको बता दें कि 17 जून रात को 9 बजे से केबीसी के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो रही है। जहां पर अमिताभ अपनी आवाज में पूछेंगे एक सवाल और जवाब देकर आपको केबीसी के मंच पर जाने का मौका मिल सकता है। शो का पहला प्रोमो अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शनिवार को रिलीज किया. प्रोमो की शुरुआत नाचने-गाने और ढोल-नगाड़ों से होती है और फिर अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘शुरू हो जाइए, 17 जून को शुरू होंगे मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन.’ https://twitter.com/SrBachchan/status/873419565195296768 https://twitter.com/SrBachchan/status/873416561897418752 कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि इस सीजन को रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय या माधुरी दीक्षित होस्ट करेंगे लेकिन आखिरकार यही फाइनल हुआ कि अमिताभ बच्चन ही शो को होस्ट करेंगे।
---विज्ञापन---
टीवी पर जल्द गूंजेगी बिग बी की बुलंद आवाज, 17 जून को केबीसी का रजिस्ट्रेशन शुरू
मुंबई ( 11 जून ) मेगा स्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर टीवी पर अपनी बुलंद आवाज और दमदार पर्सनालिटी के साथ आ रहे हैं । कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन आ रहा है और अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करेंगें। एक लंबे अंतराल के बाद टीवी पर बिग बी कौन बनेगा करोड़पति लेकर […]
First published on: Jun 11, 2017 01:17 AM