Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

खतरों की खिलाड़ी हसीनाओं ने डाली हॉट तस्वीरें, निया शर्मा और लोपा का बिकिनी अवतार

  स्पेन ( 25 मई ) छोटे पर्दे पर एक बार फिर खतरों के खिलाड़ी शुरू हो रहा है। इस रिय़लिटी शो का ये आठवां सीजन होगा। शो की शूटिंग स्पेन में शुरू हो चुकी है। टीवी के तमाम स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। इस शो में आपको सेलिब्रिटी प्रतियोगी काफी स्‍टंट करते और मेहनत करते […]

  स्पेन ( 25 मई ) छोटे पर्दे पर एक बार फिर खतरों के खिलाड़ी शुरू हो रहा है। इस रिय़लिटी शो का ये आठवां सीजन होगा। शो की शूटिंग स्पेन में शुरू हो चुकी है। टीवी के तमाम स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। इस शो में आपको सेलिब्रिटी प्रतियोगी काफी स्‍टंट करते और मेहनत करते नजर आएंगे लेकिन शो की शूटिंग से पहले ही यह सेलिब्रिटी प्रतिभागी काफी मस्तिभरे अंदाज में नजर आ  रहे हैं. शो की महिला कंटेस्‍टेंट्स में तो जैसे स्‍टाइलिश अवतारों की होड़ सी शुरू हो गई है। https://www.instagram.com/p/BUcS4EOFySp/?taken-by=niasharma90 https://www.instagram.com/p/BUd_KuAl-Oq/?taken-by=niasharma90 एक्‍ट्रेस निया शर्मा ने स्‍पेन में अपनी मस्‍ती के कई फोटो शेयर किए हैं. तो वहीं ‘बिग बॉस’ के 10वें सीजन में नजर आ चुकी लोपा मुद्रा भी अपने बिकनी अवतार के फोटो फैन्‍स के साथ शेयर कर रही हैं। https://www.instagram.com/p/BUcsT4MASX6/?taken-by=lopamudraraut मोनिका डोबरे और शिबानी दांडेकर स्पेन के एक लोकल पब में सेक्सी डांस कर रहे है। सीरियल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ की बहू हिना खान भी यहां काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं https://www.instagram.com/p/BUbrC2CDa4a/?taken-by=imanveergurjar https://www.instagram.com/p/BUb-E-6jyD0/?taken-by=imanveergurjar https://www.instagram.com/p/BUdoMrWBY7Q/?taken-by=realhinakhan https://www.instagram.com/p/BURs6QhBbZr/?taken-by=realhinakhan शोे के दूसरे सितारों ने मस्ती भरे अंदाज में अपने कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इन फोटोज में सभी कलाकार मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। शो में हिस्सा लेने वाली टीवी एक्टर्स ने भी कई फोटोशूट करवाए हैं। जिन्हे इंस्टाग्राम पर खूब लाइक मिल रहे हैं।  भारत की मशहूर पहलवान गीता फोगाट भी शो के इस सीजन में दिखाई देंगी। गीता फोगाट फ्रीस्टाइल रेसलर हैं जिन्होने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए कुश्ती में पहला गोल्ड मेडल जीता था। बीते दिनों शो के 8वें सीजन के लिए सभी कंटेस्टेंट्स के नाम की घोषणा की गई थी। शो का प्रसारण ‘कलर्स’ चैनल पर जून से होने की संभावना है।शो के नए सीजन को मशहूर बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे।  

First published on: May 25, 2017 06:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.