नीतू कुमार ( 12 मई ) संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म बन रही है तो सालों बाद माधुरी दीक्षित ने उनके बारे में कुछ कहा है। माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के बारे में जो भी कहानियां छपती रही माधुरी ने उसे हमेशा अनसुना किया । लेकिन पिछले दिनों जब बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी एक इवेंट पर गई तो वहां उनसे पूछ लिया गया संजय दत्त पर सवाल। माधुरी ने संजय के सवाल पर खुुलकर दिया जवाब। उन्होंने कहा, ‘आज मैं जहां हूं वहां ये सवाल मेरे लिए मायने नहीं रखता। जिंदगी बहुत आगे बढ़ चुकी है। ना जाने कहां से ऐसी खबरें आई। ऐसे सवालों से अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। पिछले दिनों ख़बर मिली थी कि जब से संजय दत्त की बायोपिक बननी शुरू हुई है. जिसमें रणबीर कपूर मुन्ना भाई का रोल प्ले कर रहे हैं तब से माधुरी काफी परेशान थी। उन्हें इस बात की टेंशन थी कि कहीं फिल्म में उनकी और संजय की लवस्टोरी ना दिखा दी जाए। कहा तो ये भी जा रहा है कि माधुरी ने संजय दत्त को फोन करके फिल्म में उनके साथ अपनी अधूरी कहानी को नहीं दिखाने की रिक्वेस्ट की थी। अब संजय ने माधुरी की ये बात मानी या नहीं ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद बता चल जाएगा लेकिन कहां जा रहा है कि फिल्म में करिश्मा तन्ना माधुरी का रोल करती दिखेंगी। गौरतलब है कि 90 के दशक में संजय और माधुरी दीक्षित के लिंक अप की खबरें मीडिया में खूब आती थी। कहा गया कि फिल्म थानेदार के सेट पर शुरू हुई थी संजय और माधुरी की लव स्टोरी और फिल्म खलनायक के रिलीज होने से पहले ही खत्म हो गई ये कहानी। 1993 में मुंबई में धमाके हुए और संजय पर गैर कानूनी हथियार रखने का आरोप लगा। वो टाडा में फंस गए। अचानक से उन्हें खलनायक समझ लिया गया। संजय को जेल जाना पड़ा और यहीं उस मोहब्बत ने दम तोड़ दिया फिल्म साजन माधुरी और संजय की सबसे यादगार फिल्म है। इस फिल्म में इनकी केमिस्ट्री ऐसी थी कि सलमान खान इस जोड़ी के जादू के आगे कहीं गुम हो गए थे। इस दौरान संजय और माधुरी का अफेयर काफी चर्चित था और फिल्म के प्रमोशन में इनका जमकर इस्तेमाल किया गया था। 90 के दशक में संजय और माधुरी की जोड़ी में मैजिकल मानी जाने लगी। इनका रीयल लव अब रील पर तेजी से भुनाया जा रहा था। इस दौरान ये भी कहां जाने लगा कि संजय वाइफ रिचा को डिवोर्स देकर माधुरी से शादी करने जा रहे हैं। माधुरी के घर वालों को भी संजय के साथ उनके रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं था कहा जाता है कि माधुरी और संजय के घरवालों के बीच शादी की बात भी होने लगी थी। इसी दौरान संजय और माधुरी ने सुभाष घई की फिल्म खलनायक साइन की। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इनकी शादी के चर्चे इतने बढ़ गए थे कि सुभाष घई ने अपनी फिल्म खलनायक के दौरान माधुरी से कांट्रैक्ट लिखवाया था कि वह फिल्म के दौरान शादी नहीं करेंगी। सुभाष घई को डर था कि अगर संजय और माधुरी ने शादी कर ली तो इसका असर उनकी फिल्म के बिजनेस पर पड़ेगा। माधुरी और संजय दत्त के अफेयर्स के किस्सो से परेशान सुभाष घई ने उस दौरान एक मैगजीन में इंटरव्यू दिया था और कहा था कि संजय कभी भी माधुरी से शादी नहीं करेंगा। कहा जाता है खलनायक की शूटिंग के दौरान उन दोनों के बिहेवियर से ना सिर्फ सुभाष घई बल्कि इंडस्ट्री के इनसाइडर्स को भी ये यकीन दिला दिया था कि किसी भी दिन इन दोनों की मैरिज अनाउंस हो सकती है। खलनायक के रिलीज से पहले संजय दत्त टाडा केस में फंस कर जेल क्या पहुंचे माधुरी उनकी पहुंच से बाहर हो गयीं। संजय दत्त जब जेल गए तो उनकी इमेज खलनायक की बन गई और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म की पब्लिसिटी के दौरान भी जेल में बंद संजय का पूरा फायदा उठाया गया। संजय सलाखों के पीछे पहुंच गए और माधुरी बड़ी तेज कदमों के साथ संजय की दुनिया से बाहर निकल आई।
---विज्ञापन---
क्या संजय दत्त और माधुरी में अफेयर था ? जानिए पूरा सच
नीतू कुमार ( 12 मई ) संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म बन रही है तो सालों बाद माधुरी दीक्षित ने उनके बारे में कुछ कहा है। माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के बारे में जो भी कहानियां छपती रही माधुरी ने उसे हमेशा अनसुना किया । लेकिन पिछले दिनों जब बॉलीवुड की धक धक […]
First published on: May 12, 2017 06:42 AM