दिल्ली ( 31 मई ) सलमान की हीरोइन पहली हीरोइन भाग्यश्री अब गुमनाम हो चुकी हैं। वो भाग्यश्री जो कि पहली ही फिल्म से हर दिल अजीज बन गई थीं। फिल्म मैंने प्यार किया से जितनी पॉपुलरिटी सलमान खान को मिली थी उतना ही पसंद भाग्यश्री को भी किया गया था। लेकिन भाग्यश्री की जब से ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज हुई तब तक उन्होंने कर ली शादी। कहा तो ये गया कि भाग्य श्री ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कर ली थी शादी। मैने प्यार किया के सुपर सक्सेस के बाद भाग्यश्री को कई बड़े बैनर की फिल्में मिली थी लेकिन तब भाग्यश्री ने फिल्म मेकर्स के सामने रखने लगी थी ये शर्त की फिल्म के हीरो उनके हस्बैंड़ हिमालय होंगे। भाग्य श्री की ये शर्त किसी ने नहीं की मंजूर। उन्हें जो भी दो चार फिल्में उन्हें मिली वो बी ग्रेड की थी । कैद में है ‘बुलबुल’, ‘त्यागी’, ‘पायल’और’घर आया परदेसी’ जैसी फिल्मों में भाग्यश्री ने काम तो किया लेकिन य़े सभी फ्लॉप रही। इसके बाद भाग्यश्री पर वन फिल्म वंडर का टैग लग गया। फिल्म मैंने प्यार किया से शोहरत पा चुकी भाग्यश्री अब 47 साल की हो चुकी है। उनके दो बच्चे है और अब तो उनका बेटा बॉलीवुड में करने जा रहा है डेब्यू। https://twitter.com/bhagyashree123/status/866149482542448641 न्यूज तो ये भी आई थी कि सलमान खान ही भाग्यश्री के बेटे को करेंगे लॉन्च । मान के साथ मैने प्यार किया जैसी हिट फिल्म देने वाली भाग्य़श्री को भोजपुरी फिल्मों में भी करना पड़ा काम। बाद के दिनों में भाग्य श्री ने ‘झलक दिखला जा’ जैसे रियलिटी शो में भी किया डांस। साथ ही वो कई भोजपुरी फिल्मों में भी दिखी । भाग्य श्री करियर यू तो फ्लॉप रहा लेकिन अपनी एक सुपर हिट फिल्म के जरिए वो आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है।
---विज्ञापन---
कहां गुम हो गई सलमान की वो पहली हीरोइन ?
दिल्ली ( 31 मई ) सलमान की हीरोइन पहली हीरोइन भाग्यश्री अब गुमनाम हो चुकी हैं। वो भाग्यश्री जो कि पहली ही फिल्म से हर दिल अजीज बन गई थीं। फिल्म मैंने प्यार किया से जितनी पॉपुलरिटी सलमान खान को मिली थी उतना ही पसंद भाग्यश्री को भी किया गया था। लेकिन भाग्यश्री की जब से […]
First published on: May 31, 2017 04:53 AM