नई दिल्ली(4 जून): ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म में नज़र आने वाली हैं। क्रीअर्ज इंटरटेनमेंट ने अगली फिल्म के लिए मेहरा से हाथ मिलाया है। – गौरतलब है कि 43 वर्षीय अदाकारा आखिरी बार उमंग कुमार की फिल्म ‘सरबजीत’ में रूपहले पर्दे पर दिखी थीं। – फिलहाल, मेहरा ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर ’पर काम कर रहे हैं। इसकी कहानी झुग्गी में रहने वाले चार बच्चों की दोस्ती के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई की झुग्गी झोपड़ी में हो रही है।
---विज्ञापन---
ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म में नज़र आएंगी ऐश्वर्या राय
नई दिल्ली(4 जून): ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म में नज़र आने वाली हैं। क्रीअर्ज इंटरटेनमेंट ने अगली फिल्म के लिए मेहरा से हाथ मिलाया है। – गौरतलब है कि 43 वर्षीय अदाकारा आखिरी बार उमंग कुमार की फिल्म ‘सरबजीत’ में रूपहले पर्दे पर दिखी थीं। – फिलहाल, मेहरा […]
First published on: Jun 04, 2017 02:32 AM