मुंबई (6 मई): दुनिया के सबसे बड़े पॉप स्टार जस्टिन बीबर के भारत दौरे को लेकन उनके फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अभी जस्टिन बीबर के भारत आने में करीब तीन दिन बचे हैं लेकिन उनके फैन्स कॉन्सर्ट को लेकर काफी एक्साइटेड होते जा रहे हैं। आपको बता दे कि सिंगर बीबर के कंसर्ट के कुछ टिकट 75 हजार रुपये के हैं बावजूद इसके उनके फैंस हर हालत में इसे पाना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे को जस्टिन बीबर के भारत में होने वाले कॉन्सर्ट की 75,000 रुपये की टिकट मुफ्त में मिली। ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे की टिकट जीतने की यह खबर सोशल मीडिया पर भी काफी लोगों ने शेयर किया। गौरतलब है कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे जस्टिन बीबर का बड़ा फैन है। उसने बीबर के वर्ल्ड टूर के ऑफिशियल पेज पर सिंगर के फैन होने से संबंधित पोस्ट किए थे। टूर के आयोजक व्हाइट फॉक्स इंडिया ने बीबर के इस फैन की इच्छा को पूरा करते हुए उसे कंसर्ट की गोल्डन टिकट मुफ्त में दे दी थी। बीबर 10 मई को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में अपना परफॉर्मेंस देंगे।
---विज्ञापन---
ऑटो ड्राइवर के बेटे ने जीता पॉप स्टार बीबर के कंसर्ट का टिकट !
मुंबई (6 मई): दुनिया के सबसे बड़े पॉप स्टार जस्टिन बीबर के भारत दौरे को लेकन उनके फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अभी जस्टिन बीबर के भारत आने में करीब तीन दिन बचे हैं लेकिन उनके फैन्स कॉन्सर्ट को लेकर काफी एक्साइटेड होते जा रहे हैं। आपको बता दे कि सिंगर बीबर के […]
First published on: May 06, 2017 11:20 AM