मुंबई (16 अप्रैल): एक्टर एजाज खान का बड़बोला पन सामने आया है। एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर गौरक्षा के नाम पर हो रहे हमलों पर सवाल उठाए हैं, लेकिन एजाज ने सवाल जिस अंदाज में उठाए हैं उससे विवाद होना तय है। गौरक्षा पर बोलते बोलते एजाज ने पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेकर भी बेतुका बयान दिया। इस दौरान उऩ्होंने हार्ले डेविडशन की बेल्ट भी दिखाई। एजाज खान ने चुनौती की कि हिदुस्तान में हार्ले डेविडशन गाय के चमड़े की बेल्ट बेच रहा है। उसको बंद कराकर दिखाओ।
---विज्ञापन---
इस अभिनेता ने CM योगी को दी चेतावनी, कहा- हिम्मत है तो हार्ले डेविडसन बंद करके दिखाओ
मुंबई (16 अप्रैल): एक्टर एजाज खान का बड़बोला पन सामने आया है। एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर गौरक्षा के नाम पर हो रहे हमलों पर सवाल उठाए हैं, लेकिन एजाज ने सवाल जिस अंदाज में उठाए हैं उससे विवाद होना तय है। गौरक्षा पर बोलते बोलते एजाज ने पीएम मोदी […]
First published on: Apr 16, 2017 04:55 AM