नई दिल्ली ( 24 मार्च ): बाॅलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का कहना कि अगर वह सच में कोई पत्रकार होतीं, तो सलमान खान से एक सवाल जरूरी पूछना चाहतीं, जो हर कोई उनसे पूछता है कि वह शादी कब करेंगे। सोनाक्षी अपनी आने वाली फिल्म ‘नूर’ में एक पत्रकार का किरदार निभा रहीं हैं। हाल ही में मीडिया ने जब सोनाक्षी से पूछा एक पत्रकार के तौर पर वह अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और अभिनेता सलमान खान से कौन सा सवाल पूछेंगी? इस पर सोनाक्षी ने कहा, ‘अगर मुझे अपने पापा से कोई सवाल पूछना होता, तो मैं कुछ ऐसा सवाल पूछती, जिस पर वह ‘खामोश’ नहीं कह पाते।’ वहीं सलमान से सवाल पूछने के बारे में सोनाक्षी कहा, ‘सलमान से मैं वही सवाल पूछूंगीं, जो हर कोई उनसे सालों से पूछ रहा है कि वह शादी कब करने वाले हैं?’ सुनील सिप्पी निर्देशित फिल्म ‘नूर’ पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज के नॉवल ‘कराची : यू आर किलिंग मी’ पर आधारित है।
---विज्ञापन---
अगर पत्रकार होतीं सोनीक्षी, तो सलमान से ये सवाल पूछतीं
नई दिल्ली ( 24 मार्च ): बाॅलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का कहना कि अगर वह सच में कोई पत्रकार होतीं, तो सलमान खान से एक सवाल जरूरी पूछना चाहतीं, जो हर कोई उनसे पूछता है कि वह शादी कब करेंगे। सोनाक्षी अपनी आने वाली फिल्म ‘नूर’ में एक पत्रकार का किरदार निभा रहीं […]
First published on: Mar 24, 2017 05:19 AM