मुंबई ( 13 जून ) डिलीवरी के बाद करीना अपने बढ़ते वजन से निजात पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने डिलीवरी के बाद 16 किलो वजन भी कम कर लिया है लेकिन अब उनका लक्ष्य 19 किलो कम करने का है। जिसके लिए वो जी तोड़ मेहनत भी कर रही है। करीना अपनी फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ जिम जाती हैं। जिम में जमकर एक्सरसाइज कर रही है ताकि फिर से वो साइज जीरो पा सकें। करीना कपूर वो हीरोइन है जिन्होंने बॉलीवुड का परिचय साइज जीरो से करवाया। अमृता अरोड़ा ने करीना के साथ अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। https://www.instagram.com/p/BVRbMv7Df3V/?taken-by=amuaroraofficial मां बनने के बाद करीना कपूर बॉलीवुड में आने की पूरी तैयारी में जुटी हैं। करीना का बेटा करीब 6 महीने का हो चुका है। करीना बहुत जल्द सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू करने वाली हैं और इसलिए बेबो आजकल जिम में खूब पसीना बहा रही हैं। https://www.instagram.com/p/BVRbpBcj-Sw/?taken-by=amuaroraofficial
---विज्ञापन---
VIDEO – साइज जीरो पाने के लिए देखिए क्या कर रही हैं करीना
मुंबई ( 13 जून ) डिलीवरी के बाद करीना अपने बढ़ते वजन से निजात पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने डिलीवरी के बाद 16 किलो वजन भी कम कर लिया है लेकिन अब उनका लक्ष्य 19 किलो कम करने का है। जिसके लिए वो जी तोड़ मेहनत भी कर रही […]
First published on: Jun 13, 2017 03:00 AM