Wednesday, 6 November, 2024

---विज्ञापन---

VIDEO: MOM का ट्रेलर रिलीज, श्रीदेवी की एक्ट‍िंग का दिखा दम, अलग लुक में छाए नवाज

मुंबई (3 जून): श्रीदेवी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘MOM’ का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिये श्रीदेवी 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना और अमृता पुरी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्‍म एक सस्‍पेंस थ्र‍िलर है और […]

मुंबई (3 जून): श्रीदेवी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘MOM’ का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिये श्रीदेवी 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना और अमृता पुरी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्‍म एक सस्‍पेंस थ्र‍िलर है और फिल्‍म के ट्रेलर से ही इसके सस्‍पेंस के लिए आपके मन में जिज्ञासा बन जाएगी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी केा लेकर बहुत ही ज्‍यादा चिंता करती हैं और उसके जीवन से जुड़े कई रहस्‍यों को जानने की कोशिश करती है। इस फिल्‍म में एक पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस सजल अली ने श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया है। https://www.youtube.com/watch?v=je_4hpfAd1g ट्रेलर की शुरुआत में श्रीदेवी कहती हैं अगर आपको गलत और बहुत गलत में चुनना हो तो आप क्‍या चुनेंगे? फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दकी बेहद अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं। उनके मेकअप के चलते उन्‍हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। अक्षय खन्‍ना फिल्‍म में पुलिसवाले के किरदार में हैं। ‘मॉम’ फिल्म में श्रीदेवी अपनी बेटी को सामाजिक साजिशों से बचाती हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है। फिल्म का पोस्टर और टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका हैं जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।

First published on: Jun 03, 2017 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.