Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

दुल्हन के जोड़े की जगह कफन में Tishaa Kumar को देख रो पड़ी बहन, टी-सीरीज के सह-मालिक के परिवार में मातम

Khushali Kumar Emotional Post: एक्टर कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी तिशा कुमार की मौत हो गई हैं और मौत के बाद तिशा को याद करते हुए उनके बड़ी बहन खुशाली कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। खुशाली कुमार का इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Khushali Kumar Emotional Post

Khushali Kumar Emotional Post: टी-सीरीज के सह-मालिक और एक्टर कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी तिशा कुमार की मौत से परिवार उभर नहीं पा रहा है। 22 जुलाई को तिशा का अंतिम संस्कार हुआ और उसमें तमाम बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे। इकलौती बेटी की मौत का सदमे से मां-बाप का बुरा हाल है और उसके साथ ही भाई-भाभी और बहनों को भी अपनी छोटी बहन के जाने का गहरा सदमा लगा है। ऐसे में तिशा कुमार को याद करते हुए उनके बड़ी बहन खुशाली कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

कौन है खुशाली कुमार 

सबसे पहले तो बता दें कि खुशाली कुमार एक एक्ट्रेस हैं और वो दिवंगत भजन गायक गुलशन कुमार की छोटी बेटी हैं। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार उनके बड़े भाई हैं और कृष्ण कुमार उनके चाचा है। ऐसे में अपनी छोटी बहन तिशा के महज 20 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने से खुशाली सदमे में हैं और उन्होंने अपनी बहन को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर की है। तस्वीर के साथ खुशाली (Khushali Kumar Emotional Post) ने एक दिल छू लेने वाला नोट भी शेयर किया है, जिसे पढ़कर कोई भी इमोशनल हो जाए।

यह भी पढ़ें: Tishaa Kumar के बहन-भाई का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता, पिता भी रह चुके हैं ‘बेवफा सनम’

छोटी बहन की मौत पर छलका दर्द

खुशाली कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हमारी राजकुमारी तिशा, यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि तुम चली गई हो। तुम्हारे जाने का समय नहीं था, हम तुम्हें बड़ा होते देखना चाहते थे, तुम्हें तुम्हारी शादी के जोड़े में देखना चाहते थे, तुम्हें इस तरह नहीं देखना चाहते थे। बहुत जल्दी चली गई। शांति से आराम करो, मेरी छोटी बहन।’ खुशाली ने इस नोट के जरिए बताया है कि उन लोगों के तिशा को लेकर कितने अरमान थे, मगर वो अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

परिवार ने रखी थीं प्रेयर मीट 

दिवंगत सिंगर गुलशन कुमार के परिवार के लिए यह बहुत दुखद समय है, जवान बेटी की मौत से परिवार को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में तिशा कुमार के अंतिम संस्कार के बाद परिवार ने कल उनके लिए एक प्रेयर मीट रखी थी। तिशा कुमार की प्रेयर मीट में कुमार परिवार को हौसला देने के लिए कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे थे। बॉबी देओल, फरदीन खान के अलावा सलमान खान के खास बॉडीगार्ड शेरा भी इस प्रेयर मीट का हिस्सा बने थे।

यह भी पढ़ें: Tishaa Kumar Funeral: अंतिम संस्कार से हंसते हुए बाहर निकला ये एक्टर, यूजर बोला- शादी में आए हो क्या?

 

First published on: Jul 23, 2024 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.