Wednesday, 14 January, 2026

---विज्ञापन---

live

Entertainment News LIVE: ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर तहलका जारी, 40वें दिन भी फैंस में दिखा क्रेज

Entertainment News in Hindi LIVE: प्रभास और संजय दत्त की फिल्म ‘द राजा साहब’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन घटता हुआ नजर आ रहा है. रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने 40वें दिन के हिसाब से अच्छा कलेक्शन किया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

Entertainment News in Hindi Live
Entertainment News in Hindi Live

Entertainment News LIVE Update in Hindi: शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ रिलीज होने से पहले ही कानूनी विवादों में फंसती नजर आ रही है. दरअसल हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजकर 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. उनका आरोप है कि फिल्म में उनके पिता की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है.

इसके साथ ही मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर बातचीत करते हुए बताया है कि अर्जुन उनकी लाइफ का अहम हिस्सा रहे हैं.

वही, प्रभास और संजय दत्त की फिल्म ‘द राजा साहब’ की कमाई में शुरूआत में काफी तेजी देखने को मिली थी. हालांकि रिलीज के 2,3 दिन बाद ही कलेक्शन में गिरावट होना शुरू हो गई. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने 5वें दिन करीब 4.88 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ही फिल्म ने भारत में अब तक कुल 119.48 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है. इसके अलावा, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने 40वें दिन 2.50 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने भारत में 810 करोड़ का कारोबार कर लिया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

08:59 (IST) 14 Jan 2026
Entertainment News LIVE: मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को बताया अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा

Malaika Arora and Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता काफी चर्चाओं में रहा है. भले ही अब उनका ब्रेकअप हो गया हो, लेकिन दोनों के बारे में आज भी बातचीत होती हैं. दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया है. एक समय दोनों को बॉलीवुज का स्टार कपल माना जाता था. हालांकि अचानक दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया, लेकिन जिस तरह अर्जुन कपूर संग उनका अफेयर चर्चा में था. उसी तरह ब्रेकअप भी काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं अब मलाइका ने एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को लेकर एक इंटरव्यू को दौरान इस बात का जिक्र किया कि वो उनकी लाइफ का अहम हिस्सा रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें...

https://www.instagram.com/p/CQlHNc-ByWS/?utm_source=ig_web_copy_link

07:52 (IST) 14 Jan 2026
Entertainment News LIVE: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' ने 5वें दिन कितना कलेक्शन किया?

प्रभास और संजय दत्त की फिल्म ‘द राजा साहब’ की कमाई में शुरूआत में काफी तेजी देखने को मिली थी. हालांकि रिलीज के 2,3 दिन बाद ही कलेक्शन में गिरावट होना शुरू हो गई. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने 5वें दिन करीब 4.88 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ही फिल्म ने भारत में अब तक कुल 119.48 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है.

https://www.instagram.com/p/DTQvDvfEtGZ/?igsh=eXpkM3IwaHo1c25k

07:43 (IST) 14 Jan 2026
Entertainment News LIVE: 40वें दिन भी 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के 5 हफ्तों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 40वें दिन 2.50 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने भारत में करीब 810 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

First published on: Jan 14, 2026 07:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.