मुंबई (16 अप्रैल): पाकिस्तान के नापाक पैंतरे के बाद आमिर खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म दंगल को पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया। अब उनकी ये बहुचर्तित फिल्म पाकिस्तान में नहीं बल्कि चीन में रिलीज होगी। आमिर खान की फिल्म दंगल 5 मई को चीन में रिलीज होगी। इससे पहले तीन फिल्में ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘धूम 3’ चीन के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है। ऐसे में अब आमिर की ‘दंगल’ भी चीन के बॉक्स ऑफिस पर दंगल करने को तैयार है। आमिर की नई फिल्म ‘दंगल’ बड़े पैमाने पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के करीबी सूत्रों का कहना है कि चीन में भी आमिर खान के चीन के प्रशंसको में होड़ लगी हुई है। वितरक ने देश भर में एक विशाल पैमाने पर रिलीज की योजना बनाई है। ‘दंगल’ हर गुजरते दिनों के साथ नए मानक स्थापित कर रहा है। यह भारत में 385 करोड़ क्लबों में प्रवेश करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है, साथ ही जिससे अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली हिंदी फिल्म में शामिल है। नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी है, जो अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को पहलवानी सिखाते हैं।
---विज्ञापन---
PAK में नहीं, चीन में 5 मई को रिलीज होगी आमिर की ‘दंगल’
मुंबई (16 अप्रैल): पाकिस्तान के नापाक पैंतरे के बाद आमिर खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म दंगल को पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया। अब उनकी ये बहुचर्तित फिल्म पाकिस्तान में नहीं बल्कि चीन में रिलीज होगी। आमिर खान की फिल्म दंगल 5 मई को चीन में रिलीज होगी। इससे पहले तीन फिल्में ‘पीके’, ‘3 […]
First published on: Apr 16, 2017 08:56 AM