Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

अरमान मलिक ही नहीं इस यूट्यूबर की भी हैं दो बीवियां, पत्नी खुद घर लाई सौतन, क्यों?

YouTuber have Two Wives Roop and Mansi: लगता है दो पत्नियों को रखने का आज की जनरेशन में एक नया फैशन चल पड़ा है। YouTuber अरमान मलिक दो पत्नियों के साथ रहते हैं। अब इसी लीक पर एक और यूट्यूबर हैं जो अपनी दो पत्नियों के साथ रहते हैं और उनके साथ अपनी कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। चलिए जानें, कौन है ये यूट्यूबर।

YouTuber have Two Wives Roop and Mansi
YouTuber have Two Wives Roop and Mansi

YouTuber have Two Wives Roop and Mansi: मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक को तो सब जानते हैं। वे दो पत्नियों के साथ रहते हैं। उनकी पहली पत्नी पायल ने ही अपनी बेस्ट फ्रेंड कृतिका से अरमान की शादी करवाई थी। लगता है जैसे दो बीवियां रखने का नया चलन है। यूट्यूबर अरमान ने जैसे कृतिका और पायल दो बीवियों को रखकर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट हासिल की, वैसे ही अब अरमान की तरह एक और यूट्यूबर है जिसने ना सिर्फ अपनी दो शादी की बात स्वीकारी है बल्कि ये भी बताया कि उसकी पत्नी खुद सौतन को घर लेकर आई। चलिए जानें, कौन है ये यूट्यूबर और क्या है मामला।

सनी राजपूत

यह यूट्यूबर कोई और नहीं बल्कि सनी राजपूत है जो एक मशहूर सोशल मीडिया पर्सनालिटी बन गया है। सनी अपनी पत्नियों के साथ इंस्टाग्राम पर खूब फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। आपको बता दें, यूट्यूबर सनी राजपूत का ‘रूप मानसी व्लॉग’ और ‘सनी राजपूत व्लॉग’ के नाम से दो यूट्यूब चैनल हैं। सनी की पत्नियों का नाम है रूप राजपूत और मानसी राजपूत।

कैसे हुई दूसरी शादी

सनी राजपूत ने अपने यूट्यूब पर इस बात का खुलासा किया था कि कैसे उनकी दो शादियां हुईं। दरअसल, इनकी दो बीवियों की कहानी किसी फिल्म की लव स्टोरी से कम नहीं है। सनी की पहली पत्नी रूप राजपूत हैं और दूसरी मानसी। सनी कॉलेज के दिनों में मानसी से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन घरवालों के दबाव में सनी राजपूत को रूप राजपूत से शादी करनी पड़ी। बाद में जब सनी ने यह बात अपनी पहली पत्नी रूप को बताई तो उन्होंने खुद अपने पति की दूसरी शादी करवाने का फैसला किया। इन्होंने भी अरमान की तरह बताया कि मेरी दोनों बीवियां प्रेग्नेंट हैं।

तीनों रहते हैं साथ में

सनी अपनी दोनों पत्नियों के साथ खूब प्यार से रहते हैं और यह दोनों बहनों की तरह रहती हैं। इनके प्यार और नोक झोंक के किस्से कहानी इंस्टाग्राम पर देखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Netflix, Prime, Zee5 पर इस सप्ताह रिलीज होंगी ये वेबसीरीज और फिल्में, … थियेटर में होंगी रिलीज

First published on: May 22, 2024 10:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.