Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Hrithik Roshan की फिल्म, बंपर ओपनिंग के बाद भी फ्लॉप, डेब्यू करते ही एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री

Hrithik Roshan Movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक स्टार की फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई की थी। लेकिन बाद में फिल्म बिग फ्लॉप में शामिल हो गई थी। मूवी की एक्ट्रेस ने तो बॉलीवुड को ही अलविदा कह दिया था।

Hrithik Roshan Movie: सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल एक नाम ऋतिक रोशन का भी है। कई सुपरहिट फिल्में देने के साथ-साथ फैंस उनके लुक्स के दिवाने हैं। अपने पिता राकेश रोशन के साथ एक्टर की जोड़ी कमाल ही रही है। जब भी दोनों पिता-बेटे ने साथ काम किया है दर्शकों को स्क्रीन पर कुछ अलग ही देखने को मिला है। कोई मिल गया, क्रिश, कहो न प्यार है, क्रिश 3 जैसी सुपरहिट फिल्में देकर इस जोड़ी ने साबित किया कि निर्माता और एक्टर के बीच तालमेल होना जरूरी होता है। वहीं दोनों ने जो साथ फिल्में की हैं उसमें के फेक्टर (K Factor) भी काम आया। इन्हीं में से एक फिल्म है काइट, इस मूवी ने बंपर ओपनिंग की थी लेकिन बाद में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें।

मैक्सिकन अभिनेत्री का डेब्यू

ऋतिक रोशन और मैक्सिकन अभिनेत्री बारबरा मोरी की यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने हॉलीवुड की तर्ज पर रोमंटिक एक्शन-थ्रिलर फिल्म बनाई थी। तकरीबन 82 करोड़ में इस फिल्म को बनाया गया था। अभिनेत्री बारबरा मोरी की बॉलीवुड में ये डेब्यू मूवी थी। फिल्म में कंगना रनौत, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता निकोलस ब्राउन, आनंद तिवारी और कबीर बेदी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

फिल्म के गानों को किया गया था पसंद

रिलीज होने से पहले इस फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन रिलीज होने के बाद अलग ही परिणाम देखने को मिला। फिल्म का दिल क्यों ये मेरा और जिंदगी दो पल की गानों ने युवाओं के दिलों पर अलग छाप छोड़ दी थी। इसके केके ने आवाज दी थी। वहीं इसके बोल ऋतिक के चाचा रोजेश रोशन ने लिखे थे।

पहले दिन की थी बंपर कमाई

रिलीज के पहले दिन ही फिल्म की बंपर कमाई हुई। हॉलीवुड थीम पर बनी इस मूवी से मेकर्स को काफी उम्मीद थी, लेकिन रिजल्ट इसके विपरीत निकला। इसके पीछे के कारण भी हॉलीवुड थीम ही बना। दरअसल इस मूवी के ज्यादातर डॉयलॉग्स अंग्रेजी और स्पेनिश में थे, जो दर्शकों को समझ ही नहीं आए।

यह भी पढ़ें: ‘माधुरी-श्रीदेवी को नहीं मिला बड़ा रोल…’, जावेद अख्तर ने बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कही बड़ी बात

एक्ट्रेस ने छोड़ दिया था हिंदी सिनेमा

काइट्स मूवी 82 करोड़ में बनी थी लेकिन इसकी कमाई सिर्फ 47 करोड़ ही हो पाई थी। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेत्री बारबरा मोरी को बॉलीवुड की बड़ी हस्ती माना जा रहा था, लेकिन फिल्म की नाकामयाबी के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था।

First published on: Sep 09, 2024 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.