टाइगर श्रॉफ तरह-तरह के स्टंट करने में माहिर हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर वो अपना जादुई कारनामा दिखाते रहते हैं लेकिन टाइगर ही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी अब स्टंट करने में माहिर हो गई हैं। बागी गर्ल दिशा पाटनी ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें वो ट्रेनिंग सेशन के दौरान हवा में उछलते हुए दिखाई दे रही है। दिशा का ये स्टंट देख आप चौंक जाएंगे। दिशा पाटनी फिल्म भारत में सर्कस गर्ल का किरदार कर रही है और फिल्म भारत में वो ऐसे कई तरह स्टंट करती दिखेगी
।
दिशा पाटनी बहुत फिट एक्ट्रेस मानी जाती हैं। टाइगर की तरह वो भी रेगुलर जिम जाती हैं। फिल्म भारत में उन्हें फिटनेस और स्टंट स्किल की वजह से ही सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला है। दिशा पाटनी फिलहाल भारत में काम कर रही हैं। दिशा पिछले दिनों ऋतिक रोशन की वजह से भी चर्चा में थी।
खबरे आईं थी कि ऋतिक दिशा को डेट पर जाने का ऑफर दिया लेकिन दिशा ने ना सिर्फ ऋतिक रोशन के इस प्रपोज़ल को ठुकरा दिया.बल्कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेन्ड टाइगर से भी ऋतिक के इरादों के बारे में बता दिया सिर्फ यही नहीं। इस बात से ख़फा दिशा ने ऋतिक के साथ फिल्म करने का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था लेकिन अब दिशा ने खुलासा किया है कि ऐसी कोई बात नहीं थी। ये सब कुछ वेबसाइट्स की तरफ से फेंक न्यूज दी गई थी।