Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: नॉमिनेटेड सदस्यों के वोटिंग ट्रेंड चौंकाने वाले, जानें टॉप-बॉटम में कौन

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में 6 लोग नॉमिनेटेड हैं। इन सदस्यों के लिए वोटिंग ट्रेंड निकाला गया है। लिस्ट में हैरान करने वाली रैंकिंग सामने आई है। आइए आपको बताते हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में लोगों के बीच बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस हफ्ते टोटल 6 लोग नॉमिनेटेड हैं। पिछले दो हफ्तों में कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है तो इस बार किसी न किसी का पत्ता कटना तय है। पिछले हफ्ते डबल एविक्शन होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन कोई आउट नहीं हुआ था। इसी बीच नॉमिनेटेड सदस्यों के लिए वोटिंग ट्रेंड जारी कर दिया गया है। आइये आपको बताते हैं कि टॉप और बॉटम में कौन सा सदस्य है।

बिग बॉस 18 के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कुल 6 लोग बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। जिनमें दिग्विजय राठी, विवियन डीसेना, एडिन रोज, चाहत पांडे, तेजिंदर बग्गा और करणवीर मेहरा नॉमिनेटेड हैं। इन लोगों पर खतरे की घंटी बज रही है और किसी एक का बाहर जाना तय हो गया है। देखा जाए तो सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट स्ट्रॉन्ग माने जा रहे हैं। अब देखना होगा कि घर से कौन एलिमिनेट होता है।

वोटिंग ट्रेंड में टॉप-बॉटम कौन

सोशल मीडिया के एक्स के ‘Biggboss Khabri’ नाम के एक पेज ने वोटिंग ट्रेंड का एक्सक्लूसिव ट्वीट जारी किया है। इस पोस्ट के मुताबिक टॉप और बॉटम के नाम चौकाने वाले हैं। टॉप पर देखा जाए तो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट विवियन और करणवीर जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिग्विजय राठी हैं ने अपनी जगह बनाई है। वहीं बॉटम पर एडिन रोज हैं, नॉमिनेटेड लोगों में से एडिन रोज को फैंस सबसे कम पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘राजा भैया’ के एक्टर की मां का निधन, घर में छाया मातम

चौंकाने वाली रैंकिंग

वोटिंग ट्रेंड के ट्वीट के मुताबिक दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा हैं। तीसरे नंबर पर विवियन डीसेना हैं। चौथे नंबर पर चाहत पांडे वहीं पांचवें नंबर पर तेजिंदर सिंह बग्गा नजर आ रहे हैं। वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक इस हफ्ते एडिन रोज पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें: Zeenat Aman ने ‘खइके पान बनारस वाला’ के लिए खाए थे 50 पान, शूटिंग के दौरान हुआ ऐसा हाल

First published on: Dec 11, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.