TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Bigg Boss 17: वीकेंड के वार में खुली Vicky-Ankita की पोल, पति-पत्नी का मास्टर प्लान सुन घरवालों के उड़ गए होश

Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस के वीकेंड के वार की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने इसका नया प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया है।

image credit: instagram
Bigg Boss 17 New Promo: टीवी की दुनिया में इस समय ‘बिग बॉस 17’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में हो रहे झगड़े और बहसबाजी लोगों को काफी पसंद आ रही है। वीकेंड के वार पर जब शो के होस्ट सलमान खान आकर घरवालों की क्लास लगाते हैं तो लोगों को बहुत मजा आता है और इसलिए लोग डेली एपिसोड से ज्यादा वीकेंड के एपिसोड का इंतजार करते हैं। मगर इस बार बिग बॉस के वीकेंड वार को करण जौहर होस्ट करते दिखाई देंगे। बिग बॉस के वीकेंड के वार का एक नया प्रोमो(Bigg Boss 17 New Promo) वीडियो सामने आया है,जिसमें करण पति-पत्नि की पोल खोलते दिखाई दे रहे हैं।

नया प्रोमो वीडियो हुआ आउट (Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar)

बिग बॉस के वीकेंड के वार की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने इसका नया प्रोमो वीडियो (Bigg Boss 17 New Promo) इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है, जिसमें डायरेक्टर करण जौहर और शो के कंटेस्टेंट विक्की जैन से बात करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में करण कहते है कि 'विक्की इस घर में कुछ लोग में बेकाबू हैं जिसमें से अभिषेक को काबू में लाया गया है, लेकिन मनारा जो है ना वो बिल्कुल काबू में नहीं आ रही है। फिर करण बोलते हैं कि विक्की आपको इतने सारे लोगों की क्या जरूरत है, आपके साथ चलने के लिए...' यह भी पढ़ें: Ranveer के बाद अब Ranbir Kapoor ने कैमरे सामने उतारे कपड़े, Animal के न्यूड सीन ने मचाया हंगामा

विक्की-अंकिता की खुली पोल  (Vicky Jain Ankita Lokhande Game Plan)

वीडियो में आप देख सकते है कि करण जौहर के इस सवाल का जवाब देते हुए विक्की कहते है कि सर जरूरत नहीं है जब फ्रेंडशिप.. तभी करण विक्की की बात को काटते हुए जोर से पूछते है कि जरूरत नहीं है? क्या आप इसे लेकर श्योर हो... फिर करण विक्की की वाइफ और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से बोलते हैं कि अपने दिल पर हाथ रखकर बताओ कि विक्की ने इस घर में आपको कितनी बार बोला है जितने लोग हमारी साइड रहेंगे, उतना ही हमारे लिए अपने आखिरी लक्ष्य तक पहुंचना आसान होगा।

नील-मनारा का रिएक्शन (Bigg Boss 17 New Promo)

करण की इस बात को सुनते ही सभी घरवालों के होश उड़ जाते हैं और नील तालियां बजाने लगता है और मनारा भी हाथ हिलाती है। यह प्रोमो वीडियो देखने के बाद एक बात को साफ हो गई है कि इस बार करण जौहर अंकिता और विक्की की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। इससे पहले आए एक प्रोमो वीडियो में करण अभिषेक को फटकार लगा रहे थे। इस प्रोमो वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, 'बहुत बढ़िया अभी फंस गई पति-पत्नी।' तो अन्य यूजर ने कहा, 'दोनों अंकिता-विक्की फेक हैं।'

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.