Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

सौतेली बेटी संग लंच पर गए अरबाज खान? कार में बिठाती नजर आईं शूरा खान, लोग पूछ रहे सवाल

Arbaaz Khan With little Girl: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान अपनी दूसरी शादी के बाद अक्सर ही पैपराजी के कैमरे में कैद हो जाते हैं। अरबाज खान को आज उनकी दूसरी बीवी शूरा खान और एक बच्ची के साथ स्पॉट किया गया। उनके वायरल वीडियो के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर को वो बच्ची कौन है?

Arbaaz khan with little girl

Arbaaz Khan With little Girl: सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान अक्सर ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। अरबाज खान ने जब से मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की है, तब से उन दोनों को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आ रहती है। कपल को अक्सर ही एक-दूसरे के साथ लंच या डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है। एक बार फिर कपल को मुंबई में स्पॉट किया। लेकिन इस दौरान इन दोनों से ज्यादा एक बच्ची ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

लंच डेट पर गए अरबाज- शूरा 

इस दौरान अरबाज खान सफेद रंग की प्लेन टी-शर्ट और डेनिम पहन रखी है और शूरा भी सफेद टॉप और ग्रे पेंट में काफी प्यारी लग रही हैं। निकाह के बाद से अरबाज और शूरा अक्सर ही साथ में स्पॉट किए जाते हैं और शूरा हमेशा ही पैपराजी के कैमरे में खुद को कैप्चर होने से बचाने की कोशिश करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: ManForce क्या है? शिवानी का सवाल सुन कृतिका हुई शर्म से पानी-पानी, फिर दे डाला ये जवाब

अरबाज के साथ दिखी छोटी बच्ची

अरबाज खान अपनी दूसरी बेगम शूरा खान और उनकी मम्मी के साथ आज लंच पर गए थे। रेस्तरां से निकलते हुए उनके एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अरबाज के साथ स्कूल ड्रेस पहने एक बच्ची दिखाई दे रही है।दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि  उस बच्ची को अरबाज अपनी वाइफ के पास ले जाते हैं और शूरा जल्दी से उसे बच्ची को अपनी मां की कार में बैठा देती हैं।

क्या यही शूरा की बेटी?

अरबाज खान से शादी के कुछ समय बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि शूरा खान की पहली शादी से एक बेटी है। ऐसे में अब कपल के साथ इस बच्ची को देखकर हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या ये शूरा खान की बेटी है। हालांकि अभी इस बच्ची को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मगर अरबाज और शूरा के साथ इस बच्ची का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: 13 साल छोटी के बाद 10 साल बड़ी हसीना संग उछला नाम तो एक्टर बोला-मैंने तो आज तक…

First published on: Jul 20, 2024 07:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.