---विज्ञापन---

‘कोई छल कपट नहीं…’, बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं Aashiqui गर्ल?

'आशिकी' मूवी की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में हो रहे कास्टिंग काउच पर बात की। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

बॉलीवुड में ‘आशिकी’ मूवी से छाने वाली अनु अग्रवाल एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की। जहां इस मुद्दे पर बात करने से हर कोई कतराता है, वहीं एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर अपने विचार भी शेयर की। साथ ही उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार

एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस किया शेयर

अनु अग्रवाल ने पिंकविला से बातचीत में इस मुद्दे पर बात की। वहीं एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हम दिखावा क्यों कर रहे हैं? एक्ट्रेस के महेश भट्ट सहित कई डायरेक्टर्स के साथ अच्छे रिश्ते हैं। एक्ट्रेस ने इस पर भी बात करते हुए कहा कि कोई छल कपट नहीं था, मैंने इंडस्ट्री में कभी भी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया।

कास्टिंग काउच हर जगह

वहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कास्टिंग काउच कहां नहीं है? बैंकों से लेकर कॉर्पोरेट ऑफिस तक हर जगह कास्टिंग काउच है। हम फिर क्यों दिखावा कर रहे हैं? जब से जीवन शुरू हुआ है तभी से ये चलता आ रहा है। पुरुष और महिला का मिलन कुछ ऐसा है जिसे हर कोई चाहता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब हम अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं करते तभी हमें ऐसी घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। कास्टिंग काउच पर इतनी बड़ी बातें करना ही गलत है।

‘आशिकी 2’ पर भी की बात

वहीं एक्ट्रेस ने ‘आशिकी 2’ पर भी बात करते हुए कहा कि श्रद्धा कपूर और आदित्य कपूर के काम को मैं जज नहीं करना चाहती। उन्होंने कमाल काम किया था। साल 1990 में आई ‘आशिकी’ एक बड़ी हिट रही थी। इसमें अनु अग्रवाल के साथ राहुल रॉय लीड रोल में नजर आए थे। इसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था।

यह भी पढ़ें: Youtuber Jyoti Malhotra की इनकम कितनी? हर महीने की कमाई सुन उड़ जाएंगे होश

First published on: May 19, 2025 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.