मुंबई ( 3 जून ) सीरियल की दुनिया में आठ साल लौट रहे हैं हुसैन कुवाजरवाला । सीरियल ‘सजन रे झूठ मत बोलो 2’ के साथ हुसैन वापसी कर रहे हैं। ‘सजन रे झूठ मत बोलो 2’ टीवी शो ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ का सीक्वल है। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल सब पर होगा । ये एक कॉमेडी शो है। हुसैन लंबे समय तक रियलिटी शोज और स्टेज शोज से जुड़े रहे। अब खुद उन्हें लग रहा है कि उन्हें इतने लंबे समय तक सीरियल से दूर नहीं रहना चाहिए था। हुसैन लंबे समय से छोटे पर्दे पर वापसी करना चाहते थे इसलिए उन्हें हल्के-फुल्के शो करने का फैसला किया । ‘कुमकुम’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुके हुसैन रियलिटी शोज की मेजबानी भी कर चुके हैं। हुसैन कुवाजरवाला एक टेलीविजन फेमस एक्टर है, पर्दे पर अपने खास आकर्षण के लिए जाने जाते हैं । हुसैन अभिनेता, डांसर या एंकर जो भी भूमिका निभाते रहे हैं, उन्हें दर्शकों को भरपूर प्यार मिला।
---विज्ञापन---
8 साल बाद सीरियल में वापसी कर रहे हैं हुसैन
मुंबई ( 3 जून ) सीरियल की दुनिया में आठ साल लौट रहे हैं हुसैन कुवाजरवाला । सीरियल ‘सजन रे झूठ मत बोलो 2’ के साथ हुसैन वापसी कर रहे हैं। ‘सजन रे झूठ मत बोलो 2’ टीवी शो ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ का सीक्वल है। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल सब पर होगा । […]
First published on: Jun 03, 2017 06:30 AM