मुंबई ( 15 मई ) कंगना रनोट की फिल्म सिमरन का टीजर रिलीज हो गया है। कंगना रनोट फिल्म में एक गुजराती लड़की के रोल में हैं। फिल्म ‘सिमरन’ के टीजर ने लॉन्च होते ही धूम मचा दी है.। ‘सिमरन’ के में कंगना बबली और बिंदास गर्ल के रोल में हैं । कंगना क्वीन के बाद एक बार फिर से उसी अंदाज़ में नज़र आ रही हैं जिसके लिए वो जानी जाती हैं और इस टीज़र को देख कर आप भी समझ जाएंगे की हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. https://twitter.com/RealKangana/status/863825870489661440 फ़िल्म ‘सिमरन’ के टीज़र में वो पहले से ज्यादा एनेर्जेटिक और इन-फ़ॉर्म नज़र आ रही हैं । कंगना रनौत की फिल्म सिमरन के निर्देशक हंसल मेहता हैं और इन दोनों जोड़ी की मेहनत फ़िल्म के टीज़र में नज़र आ रही है । एक असल घटना से प्रेरित इस फ़िल्म में कंगना एक गुजराती लड़की प्रफुल्ल पटेल का किरदार निभा रही हैं जिसे अमेरिका में गिरफ़्तार कर लिया । दरअसल प्रफ़ुल्ल को हाई लाईफ़स्टाईल का शौक था लेकिन उनकी आमदनी इतनी ज़्यादा नहीं थी, ऐसे में उन्होनें पहले क्रेडिट कार्ड के ज़रिए शॉपिंग की और फिर उन क्रेडिट कार्ड के बिल्स को चुकाने के लिए बैंक में डाका डालने की असफल कोशिश की। कंगना की पिछली फिल्म ‘रंगून’ फ्लॉप रही थी लेकिन सिमरन में उनकी बहुत उम्मीदें जुड़ी है।
---विज्ञापन---
कंगना की फिल्म सिमरन का टीजर देखिए
मुंबई ( 15 मई ) कंगना रनोट की फिल्म सिमरन का टीजर रिलीज हो गया है। कंगना रनोट फिल्म में एक गुजराती लड़की के रोल में हैं। फिल्म ‘सिमरन’ के टीजर ने लॉन्च होते ही धूम मचा दी है.। ‘सिमरन’ के में कंगना बबली और बिंदास गर्ल के रोल में हैं । कंगना क्वीन के बाद […]
First published on: May 15, 2017 03:56 AM