मुंबई ( 8 जून ) शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 को शिल्पा शेट्टी का जन्म मैंगलोर में हुआ था। शिल्पा ने मुंबई में चेंबूर के एंथनी गर्ल्स स्कूल हाईस्कूल से पढ़ाई पूरी की और फिर पोद्दार कॉलेज से आगे की शिक्षा ली । शिल्पा एक अच्छी भरतनाट्यम डांसर भी हैं । अपने स्कूली दिनों के दौरान शिल्पा अपनी वॉलीबॉल टीम की कैप्टन हुआ करती थीं, और सबसे बड़ी बात कि शिल्पा कराटे में भी ब्लैक बेल्ट तक पहुंच चुकी हैं। शिल्पा बॉलीवुड से पहले तेलूगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं। शिल्पा को बेहतरीन अभिनय के लिए 4 फिल्मफेयर जैसे तमाम पुरस्कार मिल चुके हैं। शिल्पा का पहले नाम था अश्विनी शेट्टी लेकिन अपने स्कूल के दिनों में ही उन्होंने अपना नाम बदलकर अश्विनी कर लिया था।शिल्पा के नाम बदलने के पीछे न्यूमोरॉजिकल वजह था। न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर उनके माता-पिता ने उनका नाम अश्विनी शेट्टी से बदलकर शिल्पा शेट्टी कर दिया था। https://www.instagram.com/p/BUES5_GBQqN/?taken-by=theshilpashetty शिल्पा आज एक्ट्रेस के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेस वुमन के तौर पर भी जानी जाती हैं। वैसे, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार लिम्का ब्रांड के लिए मॉडलिंग की थी। शिल्पा आज भले ही बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड की खूबसूरत लेडीज में से एक हैं, लेकिन 90 के दशक और साल 2000 के बाद की फोटोज शिल्पा के दो अलग-अलग चेहरे दिखाती हैं। कहा जाता है कि फिल्मों में सक्सेस पाने के लिए शिल्पा ने प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि दो बार अपनी नाक की सर्जरी कराई है। हालांकि, खुद शिल्पा ने हमेशा इस बात को गलत बताया है। कहा तो यहां तक जाता है कि प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद शिल्पा की खूबसूरती बढ़ गई थी पहली ही फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर जीतने वाली शिल्पा ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘परदेसी बाबू’, ‘लाल बादशाह’, ‘आक्रोश’, ‘जंग’, ‘धड़कन’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ जैसी तमाम फिल्में की हैं। शिल्पा को सबसे ज्यादा सराहना अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ की फिल्म धड़कन के लिए मिली।
---विज्ञापन---
42 साल की हुई शिल्पा शेट्टी, देखिए बचपन की तस्वीरें
मुंबई ( 8 जून ) शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 को शिल्पा शेट्टी का जन्म मैंगलोर में हुआ था। शिल्पा ने मुंबई में चेंबूर के एंथनी गर्ल्स स्कूल हाईस्कूल से पढ़ाई पूरी की और फिर पोद्दार कॉलेज से आगे की शिक्षा ली । शिल्पा एक अच्छी भरतनाट्यम डांसर भी हैं । अपने […]
First published on: Jun 08, 2017 01:30 AM