मुंबई ( 9 जून ) कृति सैनन, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ 18 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक्ट्रेस कृति सैनन इन दिनों फिल्म राब्ता के प्रमोशन में बिजी हैं इसलिए डबिंग का काम थोड़ा डिले हो गया है। कृति फिल्म में य़ूपी के बरेली शहर की एक लड़की के रोल में हैं। कृति ने कहा है कि, ‘बरेली की बर्फी’ पूरी हो गई है। अब मैंने डबिंग की शुरुआत की है। मुझे ‘राब्ता’ के प्रमोशन के कारण ज्यादा समय नहीं मिल पा रहा है और मीडिया से बात कर कर के मेरी आवाज की बैंड बजी हुई है। इसलिए भी डबिंग नहीं हो पा रही है। फिल्म पूरी शूट हो गई है। गाने भी शूट कर लिए गए है। फिल्म बहुत अच्छी और अलग दिख रही है। ये मेरी बाकी की फिल्म से अलग है। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे उत्तर प्रदेश की लड़की के रूप में देखें। पहली बार मैं ऐसा करती नजर आउंगी। मुझे लगता है लोगों को यह पसंद आएगी।’ वहीं बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर राजकुमार राव फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की शूटिंग को मनोरंजक यात्रा मानते हैं। राजकुमार राव ने अपनी आने वाली फिल्म बरेली की बर्फी की शूटिंग पूरी कर ली है। उनका कहना है कि यह उनके लिए एक मनोरंजक यात्रा थी।इस फिल्म में राज कुमार राव ने प्रीतम विद्रोही का किरदार निभाया है। फिल्म के निर्देशक अश्विन अय्यर तिवारी हैं
---विज्ञापन---
18 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’
मुंबई ( 9 जून ) कृति सैनन, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ 18 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक्ट्रेस कृति सैनन इन दिनों फिल्म राब्ता के प्रमोशन में बिजी हैं इसलिए डबिंग का काम थोड़ा डिले हो गया है। कृति फिल्म में य़ूपी के […]
First published on: Jun 09, 2017 06:04 AM