मुंबई ( 4 मई ) अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड के गाने खूब पसंद किये जा रहे हैं। ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का नया गाना ‘मेरे दिल में’ रिलीज कर दिया गया है। ‘हाफ गर्लफ्रेंडइस गाने को अपनी आवाज दी है वरोनिका मेहता और यश नार्वेकर ने। यह गाना हिंदी व इंग्लिश मिक्स है, जिसमें आपको अर्जुन व श्रद्धा के सेक्सी मूव्ज देखने को मिलेंगे। यह गाना इस फिल्म के पिछले गाने से काफी हटके हैं, जिसमें पहले रोमांस और इमोशन दिखाई दिए। हालांकि, ये थोड़ा पोप सॉन्ग है इसमें आपको रैप का तड़का व सेक्सी डांस मूव्ज देखने को मिलेंगे। वहीं अर्जुन जो माधव का किरदार निभा रहे हैं वो भी अलग अवतार में दिख रहे हैं। गाने के बीच-बीच में फिल्म के डायलॉग्स भी देखने को मिलेंगे।गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म के कुछ गाने व फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। मोहित सूरी फिल्म के डायरेक्टर हैं। ये फिल्म चेतन भगत की किताब ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर पूरी तरह से बेस्ड है। 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है फिल्म । https://www.youtube.com/watch?v=Bea83BOEpUU
---विज्ञापन---
हिट हो रहे हैं हाफ गर्लफ्रेंड के गाने
मुंबई ( 4 मई ) अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड के गाने खूब पसंद किये जा रहे हैं। ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का नया गाना ‘मेरे दिल में’ रिलीज कर दिया गया है। ‘हाफ गर्लफ्रेंडइस गाने को अपनी आवाज दी है वरोनिका मेहता और यश नार्वेकर ने। यह गाना हिंदी व इंग्लिश मिक्स है, जिसमें […]
First published on: May 04, 2017 04:32 AM