मुंबई (16 अप्रैल): बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म राबता का ट्रेलर कल रिलीज होगा। आज कृति सेनन ने ट्रेलर से पहले फिल्म का प्रोमो रिलीज किया जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन साथ में क्रॉस वर्ड खेलते नजर आ रहे हैं। कृति पहले ट्रेलर शब्द लिखती हैं जिसके बाद सुशांत उसमें कुछ अक्षय जोड़ कर क्रॉस वर्ड में लव लिख देते हैं। इसके बाद जब कृति अंग्रेजी में ट्रेलर लिखती हैं तो सुशांत टोमो लिख देते हैं। इस पर कृति पूछती हैं कि क्या गेम में स्लैंग वर्ड्स का इस्तेमाल करना अलाउड है। वह सुशांत से टोमो का मतलब पूछती हैं तो सुशांत बताते हैं कि TOMO का मतलब है TRAILER OUT TOMORROW इस वीडियो को कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है और इसे 3 घंटे के अंदर 2 लाख 32 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। बता दें कि यह फिल्म 9 जून को रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। पोस्टर में सुशांत और कृति के रोमांस की झलक दिखाई दे रही है। इस पोस्टर में कृति को सुशांत की पीठ पर देखा जा सकता और दोनों के चेहरों पर मुस्कुराहट नजर आ रही है। इस पोस्टर को कृति ने ट्विटर पर शेयर किया है। फिल्म राब्ता की शूटिंग साल 2015 में शुरू हुई थी, फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग केपटाउन में हुई हैं। शूटिंग के दौरान कृति और सुशांत ने काफी फन करते थे। अक्सर यह दोनों शूट के दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते थे।
---विज्ञापन---
सुशांत-कृति की फिल्म ‘राब्ता’ का कल ट्रेलर होगा रिलीज !
मुंबई (16 अप्रैल): बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म राबता का ट्रेलर कल रिलीज होगा। आज कृति सेनन ने ट्रेलर से पहले फिल्म का प्रोमो रिलीज किया जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन साथ में क्रॉस वर्ड खेलते नजर आ रहे हैं। कृति पहले ट्रेलर शब्द लिखती हैं जिसके बाद […]
First published on: Apr 16, 2017 09:15 AM