मुंबई ( 7 जून ) सलमान खान हर साल कपिल के शो में अपने फिल्म को प्रमोट करने जाते थे लेकिन इस बार सलमान ने कपिल के बजाय सुनील ग्रोवर को चुना है। कपिल के बजाय सलमान सुनील ग्रोवर के साथ ‘ ट्यूबलाइट’ को प्रमोट करेंगे। सुनील ग्रोवर फिलहाल प्राग में हैं लेकिन वहां जाने से पहले वो सलमान के साथ पूरे दो घंटे का स्पेशल ट्यूबलाइट शो शूट कर चुके है। मज़े की बात ये है कि डॉक्टर मशहूर गुलाटी के साथ सलमान का ये शो उसी चैनल पर आएगा जिस चैनल पर हर वीकेन्ड कपिल शर्मा लोगों को हंसाने के लिए आते हैं ।अब ज़ाहिर है दो घंटा उसी चैनल पर कॉमेडी करने के बाद सलमान ख़ान कपिल शर्मा के शो में तो जाने से रहे ऐसे में कॉमेडी किंग कपिल के हाथ से अपने शो की गिरती टीआरपी बढ़ाने का ये मौक़ा भी चला गया > हम आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो का इस वक़्त बुरा हाल है कहा तो ये भी जा रहा है कि सोनी चैनल से कॉमेडी किंग का कभी भी बोरिया बिस्तर समेटा जा सकते है हालांकि कपिल को उम्मीद थी कि सलमान जब अपनी फिल्म ट्यूबलाइट का प्रमोशन करने उनके शो में आएंगे तो उनके शो की टीआरपी हमेशा की तरह बढ़ जाएगी लेकिन सलमान इस बार शायद कपिल के मोहल्ले में ना जाए।
---विज्ञापन---
सुनील को मिला सलमान का साथ, कपिल हुए निराश !
मुंबई ( 7 जून ) सलमान खान हर साल कपिल के शो में अपने फिल्म को प्रमोट करने जाते थे लेकिन इस बार सलमान ने कपिल के बजाय सुनील ग्रोवर को चुना है। कपिल के बजाय सलमान सुनील ग्रोवर के साथ ‘ ट्यूबलाइट’ को प्रमोट करेंगे। सुनील ग्रोवर फिलहाल प्राग में हैं लेकिन वहां जाने से […]
First published on: Jun 07, 2017 06:04 AM