मुंबई ( 8 मई ) जब जब सलमान कटरीना साथ करते हैं फिल्म की शूटिंग तेज़ हो जाती है ईयूलिया वंतूर के दिल की धड़कन । सलमान और कटरीना आजकल एक साथ अबुधाबी में ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल ‘टाइगर ज़िन्दा है’ की शूटिंग कर रहे हैं।ख़बर मिली है कि इस बार सलमान जब ‘टाइगर जिन्दा है’ की शूटिंग के लिए अबुधाबी हुए रवाना तो उनके पीछे पीछे ईयूलिया वंतूर भी वहां पहुंच गईं। जब से सलमान ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेन्ड कटरीना के साथ ‘टाइगर ज़िन्दा है’ की शूटिंग की है स्टार्ट.. तब से वो काफी परेशान हैं। ईयूलिया को इस बात का ख़तरा है कि कहीं फिल्म के सेट पर एक साथ काम करते करते कटरीना कैफ सलमान के दिल में पुरानी वाली जगह ना बना ले.. यही वजह है कि सलमान और कटरीना पर नजर रखने के लिए ईयूलिया अबु धाबी पहुंच गई हैं। हालांकि कटरीना ने अभी सलमान को अबुधाबी में ज्वाइन नहीं किया है । उन्हें 8 मार्च को मुंबई में रणबीर के साथ जग्गा जासूस के डायरेक्टर अनुराग बासु की बर्थ-डे सेलीब्रेट करते हुए देखा गया है लेकिन सच ये भी है कि सलमान के साथ कटरीना की क्लोज़नेस को लेकर ईयूलिया के दिल में डर बैठा हुआ है और हो भी क्यों ना । आए दिन किसी ना किसी बहाने से अपनी एक्स-गर्लफ्रेन्ड को याद करते रहते हैं। कटरीना का जब से रणबीर से ब्रेकअप हुआ है सलमान उनके लिए बहुत प्रोटेक्टिव हो गए है। उनके फिल्मी करियर के फिर से गॉडफादर बन गए है ऐसे सलमान की रोमानियन गर्लफ्रेंड ईयूलिया वंतूर हो गई है इनसिक्योर्ड।
---विज्ञापन---
सलमान-कटरीना को साथ देख ईयूलिया को होती है जलन !
मुंबई ( 8 मई ) जब जब सलमान कटरीना साथ करते हैं फिल्म की शूटिंग तेज़ हो जाती है ईयूलिया वंतूर के दिल की धड़कन । सलमान और कटरीना आजकल एक साथ अबुधाबी में ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल ‘टाइगर ज़िन्दा है’ की शूटिंग कर रहे हैं।ख़बर मिली है कि इस बार सलमान जब ‘टाइगर […]
First published on: May 08, 2017 07:05 AM