Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

श्वेता तिवारी के बेटे रेयांश की तस्वीरें देखिए

मुंबई ( 23 मई ) टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी मां बन चुकी है। उनका बेटा रेयांस अब बड़ा हो रहा है। श्वेता अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में श्वेता ने बेटे का फोटोशूट करवाया है । https://www.instagram.com/p/BUJ9z4HjkaO/?taken-by=shweta.tiwari श्वेता इन दिनों मैटरनिटी लीव पर है। […]

मुंबई ( 23 मई ) टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी मां बन चुकी है। उनका बेटा रेयांस अब बड़ा हो रहा है। श्वेता अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में श्वेता ने बेटे का फोटोशूट करवाया है । https://www.instagram.com/p/BUJ9z4HjkaO/?taken-by=shweta.tiwari श्वेता इन दिनों मैटरनिटी लीव पर है। खबर थी कि वो लाइफ ओके सीरियल मासूम में स्ट्रॉन्ग रोल करेंगी लेकिन श्वेता के बजाय अब उस सीरियल में मोनिका बेदी काम करेंगी। https://www.instagram.com/p/BTd2LGnjEAs/?taken-by=shweta.tiwari https://www.instagram.com/p/BP9UogMlkE6/?taken-by=shweta.tiwari   श्वेता की एक बेटी भी है पलक। पलक अब 17 साल की है।  श्वेता तिवारी की दो शादियां हुई हैं । श्वेता के पहले पति राजा चौधरी थे । पलक के पापा राजा चौधरी है।  रेयांश उनके दूसरे पति अभिनव कोहली का बेटा है। https://www.instagram.com/p/BSDZLIrDg0u/?taken-by=shweta.tiwari श्वेता आखिरी बार छोटे पर्द् पर  एंड टीवी के शो बेगूसराय में दिखीं थीं। इसमें उन्होंने बिंदिया ठाकुर का किरदार निभाया था।  

First published on: May 23, 2017 01:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.