मुंबई ( 18 मई ) फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के प्रोमोशन में जुटी श्रद्धा कपूर की ड्रेस कंगना रनोट की कॉपी हो गई। हाल ही में श्रद्धा ने एक मैगज़ीन के लिए करवाया था ये फोटोशूट लेकिन फोटोशूट में श्रद्धा का ड्रेस हू-ब-हू कंगना के ड्रेस से मिलता जुलता दिखा। कंगना ने कुछ दिन पहले रंगून के प्रोमोशन में सेम इसी ड्रेस को पहना था और अब ऐसे ही ड्रेस में आशिक़ी गर्ल श्रद्धा भी मैगज़ीन के कवर पेज पर दिख रही हैं । कुछ साल पहले इसी तरह के एक और फोटोशूट में श्रद्धा कपूर फिरंग हॉटी लेडी विक्टोरिया हार्वे की तरह ड्रेस पहन चुकी हैं। इसके अलावा अमेरिकन ब्यूटी एमी रोसम के ड्रेस को भी कॉपी कर चुकी हैं शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा।
---विज्ञापन---
श्रद्धा ने पहन ली कंगना जैसी ड्रेस, फैशन पुलिस ने कहा कॉपी कैट
मुंबई ( 18 मई ) फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के प्रोमोशन में जुटी श्रद्धा कपूर की ड्रेस कंगना रनोट की कॉपी हो गई। हाल ही में श्रद्धा ने एक मैगज़ीन के लिए करवाया था ये फोटोशूट लेकिन फोटोशूट में श्रद्धा का ड्रेस हू-ब-हू कंगना के ड्रेस से मिलता जुलता दिखा। कंगना ने कुछ दिन पहले रंगून […]
First published on: May 18, 2017 06:14 AM