मुंबई (22 अप्रैल): आईपीएल 10 में हैदराबाद के स्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार छाए हुए हैं। इस साल उनकी उम्दा गेंदबाजी सभी को देखने को मिल रही है। – इस साल के टी 20 में बेहतरीन गेंदबाज को दी जाने वाली पर्पल कैप के हकदारों की लिस्ट में सबसे आगे हैं। ऐसे में टी 20 के दौरान का उनका वीडियो सामने आया है। – इस वीडियो में उनसे उन तीन लोगों के नाम पूछे घए जिनके साथ वह किसी सुनसान द्वीप पर वक्त बिताना चाहेंगे। इसके जवाब में दो के नाम उनके काफी चौंकाने वाले थे। – वह टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री तथा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ रहना चाहते हैं। तीसरा नाम एक अदाकार का उन्होंने लिया है। दरअसल वह बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के ज़ोरदार फैन हैं। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार ने तीसरा नाम श्रद्धा कपूर का ही लिया, जिनके साथ वह सुनसान आईलैंड पर अकेले वक्त बिताना चाहेंगे। जो सभी के लिए चौंकाने वाला रहा है। भुवनेश्वर कुमार ने इस सीज़न में भी पिछली बार की अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा है। फिलहाल हैदराबाद की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है
---विज्ञापन---
श्रद्धा कपूर को आयलैंड पर ले जाना चाहता है ये क्रिकेटर
मुंबई (22 अप्रैल): आईपीएल 10 में हैदराबाद के स्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार छाए हुए हैं। इस साल उनकी उम्दा गेंदबाजी सभी को देखने को मिल रही है। – इस साल के टी 20 में बेहतरीन गेंदबाज को दी जाने वाली पर्पल कैप के हकदारों की लिस्ट में सबसे आगे हैं। ऐसे में टी 20 के […]
First published on: Apr 22, 2017 04:17 AM