Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

शूटिंग के दौरान कपिल शर्मा की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती

मुंबई (1 जून ): मशहूर कमीडियन कपिल शर्मा हॉस्पिटल में भर्ती हैं। कपिल को बुधवार को अंधेरी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक कपिल अपने शो के अगले एपिसोड की शूटिंग करने वाले थे। दरअसल बुधवार शाम को कपिल को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती […]

मुंबई (1 जून ): मशहूर कमीडियन कपिल शर्मा हॉस्पिटल में भर्ती हैं। कपिल को बुधवार को अंधेरी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक कपिल अपने शो के अगले एपिसोड की शूटिंग करने वाले थे। दरअसल बुधवार शाम को कपिल को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्हें ब्लड प्रेशर लो होने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जब कपिल अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में आगामी एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें बैचेनी महसूस होने लगी और उनकी तबियक बिगड़ने लगी थी इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उन्हें मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि लगातार शूटिंग और तनाव की वजह से ही उनकी तबियत बिगड़ी है। हालांकि ऐसी भी खबर आई है कि चिंता करने वाली बात नहीं है। कपिल अब पहले से बेहतर हैं। हालांकि वह अभी भी अस्पताल में ही भर्ती हैं।

First published on: Jun 01, 2017 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.