मुंबई (21 मई): पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी वाली तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहीं एक्ट्रेस लीज़ा हेडन मां बन चुकी हैं। लीज़ा ने एक प्यारे से बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस खुशखबरी के साथ ही उन्होंने बच्चे के साथ पहली तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दी है। – इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने बच्चे का नाम जैक बताया है। – लीज़ा ने 17 मई को बेटे को जन्म दिया। इससे पहले लीज़ा अपने बेबी बम्प की अलग-अलग तस्वीरें सोशल साइट पर पोस्ट करती रही हैं। ये तस्वीरें काफी ग्लैमरस और बोल्ड थीं। – लीजा ने पिछले साल अक्टूबर में अपने ब्वॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया था। – लीज़ा रास्कल्स, क्वीन, द शौकीन्स, संता बंता प्राइवेंट लिमिटेड, हाउसफुल 3, ऐ दिल है मुश्किल जैसी कई बॉलिवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
---विज्ञापन---
शादी से पहले प्रेग्नेंट थी ये एक्ट्रेस, इतनी जल्दी बनी मां
मुंबई (21 मई): पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी वाली तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहीं एक्ट्रेस लीज़ा हेडन मां बन चुकी हैं। लीज़ा ने एक प्यारे से बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस खुशखबरी के साथ ही उन्होंने बच्चे के साथ पहली तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दी है। – […]
First published on: May 21, 2017 11:10 AM