मुंबई ( 13 मई ) अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड के एक और हीरो ने शहीदों के परिवार वालों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । देश के शहीद सैनिकों के परिवारवालों की मदद के लिए विवेक ओबरॉय भी सामने आए है। विवेक 25 शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक-एक फ्लैट देंगे। विवेक की कंपनी कर्म इंफ्रास्ट्रकचर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इन CRPF शहीदों के परिवार को 25 फ्लैट देने की घोषणा की गई है। खबर है कि चार फ्लैट उन परिवारों को दिए भी जा चुके हैं। एएनआई ने इस खबर की जानकारी ट्विटर के जरिए दी । ऑर्गनाइजेशन ने उन परिवार की लिस्ट जारी की है, जिन्हें फ्लैट दिए गए हैं और फ्लैट पानेवाली बाकी फैमिली की लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी। https://twitter.com/ANI_news/status/863208935465078784 ये पहली बार नहीं है जब विवेक लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। विवेक ने 2004 में आई सुनामी के वक्त काफी मदद की थी। उन्होंने तमिलनाडु के एक गांव को गोद लिया था। इस काम के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले थे। वह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एंटी-टोब्बैको प्रवक्ता भी हैं। अपने सामाजिक कामों के लिए वह फोर्ब्स की सूची में भी शामिल हो चुके हैं।इससे पहले अक्षय कुमार भी सीआरपीएफ के 12 शहीद जवानों के परिवार को 1.08 करोड़ रुपए डोनेट कर चुके हैं। साथ ही अक्षय ने एक बेवसाइट भी लॉन्च करवाई है जिसके जरिए लोग आसानी से शहीदों के परिवार वालों की मदद कर सकें ।
---विज्ञापन---
शहीदों के परिवारवालों कोे फ्लैट देंगे विवेक ओबरॉय
मुंबई ( 13 मई ) अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड के एक और हीरो ने शहीदों के परिवार वालों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । देश के शहीद सैनिकों के परिवारवालों की मदद के लिए विवेक ओबरॉय भी सामने आए है। विवेक 25 शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार को महाराष्ट्र के ठाणे […]
First published on: May 13, 2017 04:26 AM