Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

शरद केलकर ने दी है ‘बाहुबली’ को आवाज

मुंबई ( 2 मई )  बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली 2’ जबरदस्त कमाई कर रही है। ‘बाहुबली’ का जादू दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा चुका है और सिनेमाघरों में फिल्म हाऊसफुल चल रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन में कौन बना है प्रभाष की आवाज ? आपको बता […]

मुंबई ( 2 मई )  बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली 2’ जबरदस्त कमाई कर रही है। ‘बाहुबली’ का जादू दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा चुका है और सिनेमाघरों में फिल्म हाऊसफुल चल रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन में कौन बना है प्रभाष की आवाज ? आपको बता दे कि फिल्म में बाहुबली अमरेन्द्र को टीवी एक्टर शरद केलकर ने आवाज दी है। शरद केलकर ने खुद इंस्टाग्राम पर इस राज को खोला है। शरद के मुताबिक इस ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है। शरद ने इससे पहले दीपिका पादुकोण और विन डीजल की फिल्म ‘XXX – द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में भी आवाज दी थी। फिल्म में शरद ने विन डीजल के लिए हिंदी डबिंग की थी। शरद केलकर अब तक कई हॉलीवुड फिल्मों के लीड कलाकारों के लिए कर चुके हैं डबिंग । शऱद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ में दीपिका के भाई का रोल कर चुके हैं । टेलिविजन पर शरद सीरियल ‘सात फेरे’ के जरिए मशहूर हुए    

First published on: May 02, 2017 12:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.