मुंबई (26 मार्च): पिछले साल हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल था कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…?’ और इसी सवाल का जवाब लेकर आ रही है डायरेक्टर एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’। ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी। लेकिन रिलीज से पहले ही इस फिल्म की कमाई और प्रसिद्धी ने लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महज 10 दिनों में ही इस फिल्म के ट्रेलर को 100 मिलियन (10 करोड़) बार देखा जा चुका है। आपको बता दें कि कमाई के मामले में इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। रिलीज से पहले इस फिल्म ने सैटेलाइट्स राइट्स के माध्यम से 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। हिंदी के अलावा फिल्म का ट्रेलर तमिल, तेलुगू व मलयालम में भी रिलीज किया गया था। फिल्ममेकर एस राजामौली ने ट्विटर पर जानकारी दी कि इस फिल्म के इवेंट में पहली बार 360 डिग्री लाइव स्ट्रीमिंग का इस्तेमाल किया जाएगा।
---विज्ञापन---
रिलीज से पहले ‘बाहुबली 2’ ने बनाया ये रेकॉर्ड
मुंबई (26 मार्च): पिछले साल हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल था कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…?’ और इसी सवाल का जवाब लेकर आ रही है डायरेक्टर एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’। ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी। लेकिन रिलीज से पहले ही इस फिल्म की कमाई और […]
First published on: Mar 26, 2017 08:55 AM