मुंबई ( 18 मई ) साल 2015 में विवादों में आई राधे मां अब बॉलीवुड में एक्टिंग कर रही हैं। राधे मां खुद को देवी का अवतार बताती है। 2 साल पहले इनके एक भक्त की बहू ने इन पर दहेज मांगने का आरोप लगाया था। राधे मां एक वेब सीरीज के जरिए ऐक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं और वेब सीरीज का टाइटल सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। यह वेब शो जिसमें राधे मां ऐक्टिंग करने जा रही हैं उसका नाम है- ‘नो कास्टिंग नो काउच ओनली आउच?’ इस वेब सीरीज में राधे मां अपना ही किरदार निभाती नजर आएंगी जो शो में मुख्य किरदार निभाने वाले व्यक्ति का मार्गदर्शन करेंगी। ऐक्टिंग के इस कदम को राधे मां के द्वारा अपनी छवि सुधारने का प्रयास करने के तौर पर देखा जा रहा है। इस बारे में पूछने पर वेब सीरीज के निर्माता रम्मन हांडा कहते हैं, ‘यह एक जरिया है ताकि लोग असली राधे मां से मिल सकें। मेरे लिए उनके नाम का मतलब है- राह दे मां.. जिसका अर्थ है हमें रास्ता दिखाओ मां। इस वेब सीरीज में राधे मां यही करती नजर आएंगी। वह ईश्वर की दूत यानी संदेशवाहक का किरदार निभाएंगी जो मुख्य किरदार निभा रहे व्यक्ति को तनाव और डिप्रेशन से निकलने में मदद करेंगी।’ इस वेब सीरीज की शूटिंग राधे मां के भव्य बंगले पर हुई। शो के निर्माता ने कहा, ‘राधे मां कैमरे के सामने बिल्कुल सहज महसूस कर रहीं थीं।शूटिंग के दौरान वह स्वाभाविक ऐक्टिंग कर रही थीं। उनके लिए यह आसान भी था क्योंकि वह अपना ही किरदार निभा रहीं थीं और इसका नतीजा भी बहुत अच्छा रहा।’
---विज्ञापन---
राधे मां अब बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग कर रही हैं
मुंबई ( 18 मई ) साल 2015 में विवादों में आई राधे मां अब बॉलीवुड में एक्टिंग कर रही हैं। राधे मां खुद को देवी का अवतार बताती है। 2 साल पहले इनके एक भक्त की बहू ने इन पर दहेज मांगने का आरोप लगाया था। राधे मां एक वेब सीरीज के जरिए ऐक्टिंग […]
First published on: May 18, 2017 07:10 AM