मुंबई ( 8 जून ) रणबीर कपूर और कटरीना कैफ आखिरकार अपनी फिल्म जग्गा जासूस को प्रमोट करने साथ आ ही गए। मुंबई में इस फिल्म का एक गाना ‘गलती से मिस्टेक’ को रिलीज किया गया। इस मौके पर रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु साथ आए। ब्रेकअप के बाद पहली बार रणबीर और कटरीना पब्लिकली साथ आए हैं। प्रेस क़ॉन्फ्रेंस के दौरान कटरीना और रणबीर के बीच उलझी-उलझी कैमेस्ट्री देखने को मिली । फिल्म की शूटिंग उस वक्त शुरू हुई थी जब दोनों प्यार में थे फिलहाल दोनों अलग हो चुके हैं । कटरीना कैफ ने हाल ही में रणबीर के डांसिंग स्किल पर सवाल उठाया था। एक वीडियो डालते हुए कटरीना ने कहा था कि रणबीर उनके सामने चमके इसलिए वो अच्छे से डांस नहीं कर रही और गलतियां कर रही है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक से पूछा- डांसिंग के बारे में आपका क्या ख्याल है? इस पर रणबीर ने कहा कि- हिंदी फिल्मों में डांसिंग जरूरी होता है । मुझे थोड़ी मुश्किल होती है क्योंकि मैं बहुत अच्छा डांसर नहीं हूं। रणबीर ने ये भी कहा कि,’ मैंने कटरीना को कमली, शीला की जवानी का डांस सिखाया और एक्सप्रेशन सिखाए। उन अच्छे डांस के पीछे मेरा सबसे बड़े हाथ था, उन्हें रिहर्सल कराता था। इस पर जवाब देते हुए कटरीना ने तुरंत डपटा- तू पीके आया है क्या? बता दें कि कटरीना जब इन गानों को कर रही थीं तो उस वक्त वो रणबीर के साथ थी।