बर्लिन (31 मई ) प्रियंका चोपड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया था। इन तस्वीरों के शेयर करने के बाद ही प्रियंका को सोशल मीडिया उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जाना लगा । उन्हें ढंग के कपड़े पहनने की नसीहत दी जाने लगी। प्रियंका चोपड़ा ने इन ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”आज के दिन मेरे पैर।” इस तस्वीर में प्रियंका के साथ उनकी मां भी मधु चोपड़ा भी हैं। इस तस्वीर में प्रियंका की मां ने भी शॉर्ट ड्रेस डाल रखी है। बर्लिन में उनकी मम्मी और वो दोनों ही नाउट आउट के लिए गए थे। https://www.instagram.com/p/BUvBx3tAwBP/?taken-by=priyankachopra प्रियंका ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। प्रियंका वहां अपनी फिल्म बेवॉच के प्रमोशन के लिए गई थी। प्रियंका ने पीएम से मुलाकात के दौरान वन पीस ड्रेस पहन रखी थी जिसको लेकर उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। https://www.instagram.com/p/BUtYm-GA64m/?taken-by=priyankachopra https://twitter.com/priyankachopra/status/869465148737679360 प्रियंका की पीएम मोदी से कोई तय मुलाकात नहीं थी। एक ही होटल में ठहरे होने की वजह से प्रियंका ने पीएम मोदी से मुलाकात की गुजाऱिश की और नरेन्द्र मोदी ने उन्हें 10 मिनट का वक्त दिया था। प्रियंका चोपड़ा ने इसके लिए पीएम मोदी को शुक्रिया भी कहा था।
---विज्ञापन---
ये तस्वीर डालकर प्रियंका ने ट्रोल करने वालों को दिया तमाचा
बर्लिन (31 मई ) प्रियंका चोपड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया था। इन तस्वीरों के शेयर करने के बाद ही प्रियंका को सोशल मीडिया उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जाना लगा । उन्हें ढंग के कपड़े पहनने की नसीहत दी जाने लगी। प्रियंका […]
First published on: May 31, 2017 12:23 AM