मुंबई ( 12 जून ) करीना कपूर इन दिनों बेटे तैमूर की देखभाल में बिजी है लेकिन साथ ही करीना अपने करियर में वापसी करने की तैयारी में जुटी है। करीना इन दिनों ब्रांड प्रमोशन पर भी ध्यान दे रही हैॆं। करीना को एक विदेशी घड़ी की कंपनी ब्रांड एबेंस्डर के तौर पर साइन किया है। करीना प्रोडक्ट के प्रोमोशन के लिए लंदन जा रही हैं। लंदन करीना का पसंदीदा शहर है और वो वहां करीब 2 हफ्ते रहेंगी। करीना जब से मां बनी हैं वो दो बार विदेश जा चुकी है। जब वो लंदन और दुबई गई थीं तोे बेटे तैमूर को उन्हें इंडिया में छोड़ना पड़ा था। लेकिन इस बार करीना तैमूर को भी साथ लेकर जाएंगी लंदन । जून के आखिरी हफ्ते में तैमूर मम्मी करीना के साथ लंदन रवाना होगा। तैमूर का पासपोर्ट रे़डी करवाया जा रहा है और जल्द ही मम्मी के साथ लंदन के लिए रवाना होगा । करीना का बेटा तैमूर अब 6 महीने का हो चुका है । एक जिम्मेदार और केयरिंग मदर की भूमिका निभाने में पीछे नहीं हैं करीना। करीना अपने करियर के साथ – साथ तैमूर का भी अच्छा ख्याल रखती है। कई बार तो वो जिम भी जाती हैं तो बेटे को साथ ले जाती हैं।
---विज्ञापन---
मम्मी करीना के साथ पहली बार विदेश जा रहा है तैमूर
मुंबई ( 12 जून ) करीना कपूर इन दिनों बेटे तैमूर की देखभाल में बिजी है लेकिन साथ ही करीना अपने करियर में वापसी करने की तैयारी में जुटी है। करीना इन दिनों ब्रांड प्रमोशन पर भी ध्यान दे रही हैॆं। करीना को एक विदेशी घड़ी की कंपनी ब्रांड एबेंस्डर के तौर पर साइन किया […]
First published on: Jun 12, 2017 12:23 AM