Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर ‘राब्ता’ का धीमा कारोबार, 3 दिन में 22.62 करोड़ की कमाई

बॉक्स ऑफिस पर  इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म राब्ता कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। फिल्म ने तीन दिनों में महज 22.62 करोड़  की कमाई की हैष  वहीं दूसरी ओर  ‘द ममी’ 29.50 करोड़ की कमाई कर  ‘राब्ता’  से काफी आगे निकल गयी है। आपको बता दें कि  ‘राब्ता’ 1820 स्क्रीन पर और ‘द […]

बॉक्स ऑफिस पर  इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म राब्ता कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। फिल्म ने तीन दिनों में महज 22.62 करोड़  की कमाई की हैष  वहीं दूसरी ओर  ‘द ममी’ 29.50 करोड़ की कमाई कर  ‘राब्ता’  से काफी आगे निकल गयी है। आपको बता दें कि  ‘राब्ता’ 1820 स्क्रीन पर और ‘द ममी’ 1500 स्क्रीन पर रिलीज़ की गयी, थी और ‘द ममी’ को लोगों की बढिया प्रतिक्रिया मिल रही है । ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो ‘द ममी’  ‘राब्ता’  से काफी आगे निकल जाऐगी ।  फिल्म ‘राब्ता’ में दर्शकों को  सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन का अभिनय  तो बहुत पंसद आ रहा है लेकिन फिल्म  की पुनर्जन्म की कहानी दर्शकों  पच नहीं रही। पुनर्जन्म वाला सीक्वेंस दर्शकों को बहुत नाटकीय लग रहा है। फिल्म समीक्षकों ने भी राब्ता को 2 से 3 स्टार दिए हैं  जिसकी वजह से दर्शक सिनेमा ह़ॉल तक पहुंच नहीं रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत को उनकी पिछली फिल्म एम एस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी में बहुत पसंद किया गया था लेकिन राब्ता लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा। फिल्म में दीपिका पादुकोण का आइटम डांस भी राब्ता को कोई खास फायदा नहीं पहुंचा पाया। हां हंगरी के बूडापेस्ट शहर की खूबसूरती को फिल्म में अच्छी तरह से उतारा गया है। फिल्म के गाने भी ठीक ठाक है लेकिन इतने अच्छे नहीं कि आप सिनेमा हॉल से बाहर निकलकर गुनगुना सके।

First published on: Jun 12, 2017 05:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.