बैंकॉक ( 3 मई ) बॉक्स-ऑफिस पर तो फिल्म ‘बाहुबली 2’ कमाल कर ही रही है लेकिन अब बाहुबली का जलवा अब बैंकॉक तक पहुंच गया है। बैंकॉक के मैडम तुसॉड म्य़ूजियम में लगाई गई है प्रभाष की वैक्स स्टैचू। दक्षिण भारत से प्रभात पहले ऐसे स्टार हैं जिनकी मूर्ति अब वर्ल्ड फेमस वैक्स म्यूज़ियम मैडम तुसॉड्स की शोभा बढा रही है। फिल्म ‘बाहुबली 2’ हॉलीवुड के टक्कर की फिल्म है। दुनिया भर में इस फिल्म के लिए क्रेज बना हुआ है ऐसे में सही समय पर प्रभाष की बाहुबली के अवतार में वैक्स स्टैचू लगाई गई है। बैंकॉक के बाद बाहुबली का वैक्स-स्टैचू दुनिया के दूसरे तुसॉड्स म्यूजिम के टूअर पर निकलेगा आपको बता दें कि पिछले साल ही प्रभाष के साथ हैदराबाद में मैडम तुसॉड्स के आर्टिस्ट के साथ बैठे थे । बाहुबली के अवतार में प्रभाष का नाप लिया गया और हुबहू बाहुबली को वैक्स में ढाला गया। मैडम तुसॉड्स के म्यूजियम में साऊथ फिल्म इंडस्ट्री से पहली बार तुसॉड्स पहुंचे प्रभाष बहुत खुश हैं। अब वो भी अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, कटरीना कैफ की तरह तुसॉड्स म्यूजियम में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का नाम रोशन कर रहे हैं।
---विज्ञापन---
बैंकॉक के तुसॉड म्यूजियम पहुंचा ‘बाहुबली’
बैंकॉक ( 3 मई ) बॉक्स-ऑफिस पर तो फिल्म ‘बाहुबली 2’ कमाल कर ही रही है लेकिन अब बाहुबली का जलवा अब बैंकॉक तक पहुंच गया है। बैंकॉक के मैडम तुसॉड म्य़ूजियम में लगाई गई है प्रभाष की वैक्स स्टैचू। दक्षिण भारत से प्रभात पहले ऐसे स्टार हैं जिनकी मूर्ति अब वर्ल्ड फेमस वैक्स म्यूज़ियम मैडम […]
First published on: May 03, 2017 01:37 AM