मुंबई (22 मार्च): इन दिनों बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘बाहुबली-2’ को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेता प्रभास डबल रोल में नजर आएंगे। ‘बाहुबली-2’ में प्रभास जहां एक तरफ वह शिवुडू (महेंद्र बाहुबली) की भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें उनका वजन 86 से 88 किलो है, वहीं दूसरी तरफ बाहुबली (अमरेंद्र बाहुबली) के भारी भरकम किरदार में दिखेंगे, जिसमें उनका वजन 105 किलो है। इसके लिए अभिनेता प्रभास ने मिस्टर वर्ल्ड रह चुके लक्ष्मण रेड्डी के ट्रेनिंग में दो बार अपने वजन में बढ़ा और कम करा चुके हैं। मिस्टर वर्ल्ड 2010 जीतने वाले रेड्डी का कहना है कि बाहुबली के रूप में, जहां प्रभास को ज्यादा मांसपेशियां बनाने की जरूरत पड़ी, वहीं उनके बेटे के चरित्र शिवुडू के (महेंद्र बाहुबली) लिए, उन्हें दुबला दिखना पड़ा है। चार सालों में इस तरह का शारीरिक परिवर्तन करना प्रभास के लिए काफी मुश्किल रहा।
---विज्ञापन---
‘बाहुबली 2’ में डबल रोल में नजर आएंगे अभिनेता प्रभास
मुंबई (22 मार्च): इन दिनों बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘बाहुबली-2’ को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेता प्रभास डबल रोल में नजर आएंगे। ‘बाहुबली-2’ में प्रभास जहां एक तरफ वह शिवुडू (महेंद्र बाहुबली) की भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें उनका वजन 86 से 88 किलो है, वहीं दूसरी तरफ बाहुबली […]
First published on: Mar 22, 2017 12:02 PM