मुंबई ( 16 मई ) सुपर ब्लॉकबस्टर बाहुबली दुनिया भर में खूब पसंद की जा रही है । यूरोप-अमेरिका में फिल्म को काफी देखा जा रहा है लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में फिल्म बहुत अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही है। बाहुबली दुनिया भर में 1500 करोड़ कमा चुकी है लेकिन कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी दर्शक इसे हिंदू फिल्म मानकर सिनेमा हॉ़ल में देखने नहीं जा रहे हैं। पाकिस्तान में शुरूआती दिनों में फिल्म देखी गई लेकिन पाकिस्दतानी र्शकों ने इसे हिंदू फिल्म मानकर देखना बंद कर दिया। जबकि पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों का अच्छा खासा बाजार है। फिल्म के पाकिस्तान में अच्छा ना कर पाने के पीछे फिल्म के साथ हिंदू फिल्म के टैग को जिम्मेदार माना जा रहा है। पाकिस्तान के चैनल पर हो रही एक चर्चा में जहां पाकिस्तान फिल्म एक्सपर्ट फिल्म की तारीफ तो कर रहे हैं लेकिन फिल्म के हिंदू मैथोलॉजी से प्रभावित होने और हिंदू कल्चर को बढ़ावा देने की बात कहते हुए पाकिस्तान में ना चलने का कारण भी बता रहे हैं। हालांकि वीडियो में भी ये बात कही गई है कि इस तरह की बहस पहले भारत में ही शुरू हुई थी। https://www.youtube.com/watch?v=k0TfD3jdaFw
---विज्ञापन---
‘बाहुबली 2’ को हिंदू फिल्म मानकर नहीं देख रहे पाकिस्तानी दर्शक !
मुंबई ( 16 मई ) सुपर ब्लॉकबस्टर बाहुबली दुनिया भर में खूब पसंद की जा रही है । यूरोप-अमेरिका में फिल्म को काफी देखा जा रहा है लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में फिल्म बहुत अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही है। बाहुबली दुनिया भर में 1500 करोड़ कमा चुकी है लेकिन कहा जा रहा है […]
First published on: May 16, 2017 06:54 AM