मुंबई ( 3 मई ) कमाल आर ख़ान लगातार फिल्म ‘बाहुबली 2’ के खिलाफ ट्विटर पर लिखे जा रहे हैं। हालांकि इस वजह से ट्विटर पर वो ट्रोल भी हो रहे हैं। फौलोअर्स कमाल आर खान के खिलाफ हो हए है और अब बाहुबली के भल्लालदेव का उनसे नाराज हो गए हैं। एक तरफ जहां एसएस राजामॉली की फिल्म बाहुबली की हर कोई तारीफ कर रहा है.. तो वहीं दूसरी तरफ सो कॉल्ड नंबर वन क्रिटिक केआरके का रिव्यू अच्छा नहीं रहा है। जिस दिन से ‘बाहुबली-2’ रिलीज़ हुई है उस दिन से कमाल आर ख़ान फिल्म के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं। कमाल आर खान बार-बार ट्विटर पर लिख रहे हैं बाहुबली की टीम फेक कलेक्शन बता रही है। जहां सारा ज़माना फिल्म में प्रभास और राणा के काम की तारीफ कर रहा है वहीं केआरके ने बाहुबली और भल्लालदेव को कार्टून बता दिया है। केआरके के ऊल-जलूल ट्वीट्स पर प्रभास और राजामॉली ने तो रिएक्ट करना ज़रूरी नहीं समझा.. लेकिन भल्लालदेव का भेजा ज़रूर फ्राई हो गया राणा ने तो ग़स्से में आकर केआरके को ट्विटर पर ब्लॉक तक कर दिया जिसके बाद कमाल ने ग़ुस्से में आकर भल्लालदेव को ब्रेनलेस बता दिया..
---विज्ञापन---
‘बाहुबली 2’ के पीछे पड़ गए हैं केआरके, ‘भल्लालदेव’ का हुआ भेजा फ्राई
मुंबई ( 3 मई ) कमाल आर ख़ान लगातार फिल्म ‘बाहुबली 2’ के खिलाफ ट्विटर पर लिखे जा रहे हैं। हालांकि इस वजह से ट्विटर पर वो ट्रोल भी हो रहे हैं। फौलोअर्स कमाल आर खान के खिलाफ हो हए है और अब बाहुबली के भल्लालदेव का उनसे नाराज हो गए हैं। एक तरफ जहां […]
First published on: May 03, 2017 06:05 AM