मुंबई (29 अप्रैल): बाहुबली 2 शुक्रवार को रिलीज हो गई। दर्शकों को आखिरकार बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा, इसका जवाब मिल गया। सबसे बड़ा सवाल कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा को जानने के लिए लोगों ने जमकप पैसे खर्च किए। लोगों ने टिकट के कीमत की चिंता ना करते महंगे से महंगे दामों में भी टिकट खरीदा। आइए आखिर जानते हैं लोगों ने टिकट खरीदने के लिए कितने खर्च किए… – बाहुबली-2 के रिलीज होने से पहले इसके टिकट के लिए तो लंबी लाइनें लग ही रही थीं, लेकिन इसका टिकट भी खूब महंगे दामों में बिका है। इस फिल्म की टिकट तेलंगाना के हैदराबाद, वारंगल, करीमनगर, महबूबनगर और अन्य कई जगहों पर काफी महंगे दाम में भी बिके हैं। लोगों में बाहुबली-2 को लेकर कुछ ऐसी दीवानगी है कि यह टिकट 3500 से 4000 रुपए तक में बिके हैं। – बाहुबली के टिकट की मांग इतनी अधिक बढ़ गई है कि विजयवाड़ा में भारत गैस एजेंसी ने तो लोगों को यह ऑफर दे डाला कि अगर कोई शख्स भारत गैस का कनेक्शन लेता है तो उसे कनेक्शन के साथ बाहुबली की मुफ्त टिकट दी जाएगी। कुछ ऐसा ही ऑफर गुन्नूर की भी एक एजेंसी दे रही है। इतना ही नहीं, कुछ कॉरपोरेट और कंस्ट्रक्शन कंपनियां भी मुफ्त टिकट की पेशकश कर रही हैं।
---विज्ञापन---
बाहुबली-2 की दीवानगी, 4000 में बिका टिकट
मुंबई (29 अप्रैल): बाहुबली 2 शुक्रवार को रिलीज हो गई। दर्शकों को आखिरकार बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा, इसका जवाब मिल गया। सबसे बड़ा सवाल कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा को जानने के लिए लोगों ने जमकप पैसे खर्च किए। लोगों ने टिकट के कीमत की चिंता ना करते महंगे से महंगे दामों में […]
First published on: Apr 29, 2017 05:18 AM