मुंबई ( 6 मई ) खबर है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली 2’ के गदर से घबरा गए हैं आमिर खान। दुनिया भर में बाहुबली-2 की कामयाबी का जलवा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक बाहुबली ने 30 से ज़्यादा रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इंडियन सिनेमा के बड़े बड़े धुरंधर साउथ के इस बाहुबली के सामने पानी भरते नज़र आ रहे हैं । बाहुबली की इस कामयाबी ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान को भी कर दिया है परेशान । दरअसल आमिर को लग रहा था कि कोई भी फिल्म उनकी सुपरहिट फिल्में ‘3 इडीयट्स’, ‘पीके’ और ‘दंगल’ के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को नहीं तोड़ पाएगी लेकिन आमिर की ये ग़लफहमी उस वक़्त दूर हो गई जब बाहुबली-2 ने बॉक्स ऑफिस पर क़दम रखा सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही कमाई के मामले में बाहुबली ने आमिर की इन तीनों सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया । आमिर को यक़ीन नहीं हो रहा था कि साउथ की कोई फिल्म उनकी फिल्मों पर भारी पड़ सकती है। आमिर को दूसरों की बातों पर विश्वास नहीं हो रहा था इसीलिए उन्होंने ख़ुद इसकी पड़ताल की और अब जब आमिर को यक़ीन हो गया कि साउथ के इस बाहुबली ने उन्हें धूल चटा दिया तो आमिर ने अपनी टीम को बाहुबली के रिकॉर्ड्स पर नज़र रखने के लिए लगा दिया
---विज्ञापन---
‘बाहुबली’ से बॉक्स ऑफिस का ‘दंगल’ हारे आमिर
मुंबई ( 6 मई ) खबर है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली 2’ के गदर से घबरा गए हैं आमिर खान। दुनिया भर में बाहुबली-2 की कामयाबी का जलवा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक बाहुबली ने 30 से ज़्यादा रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इंडियन सिनेमा के बड़े बड़े धुरंधर […]
First published on: May 06, 2017 04:39 AM