हैदराबाद ( 4 मई ) पूरा देश इस समय बाहुबली के रंग में रंगा हुआ है। इसी के साथ प्रभास के बारे में एक चौंकाने वाली खबर आई है। प्रभाष को शादी के लिए 6000 लड़कियों के ऑफर आए हैं। ‘बाहुबली’ में करने के बाद से ये माना जाने लगा है कि प्रभास देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। साथ ही वो सिंगल भी हैं। गुड लुक, पर्फेक्ट बॉडी और टैलेंटेड प्रभास की फीमेल फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। खबर के मुताबिक, प्रभास जब ‘बाहुबली 2’ की शूटिंग कर रहे थे तब उनके 6000 शादी के रिश्ते आए। लेकिन प्रभास ने सारे रिश्ते रिजेक्ट कर दिए।
प्रभास का कहना था कि वो सिर्फ अभी अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं। प्रभाष की फीमेल फैन्स अचानक बहुत बढ़ गई हैं लेकिन प्रभाष अरेंज मैरिज करने जा रहे हैं । कहा जा रहा है इसी साल दिसंबर में उनकी शादी हो सकती है। प्रभाष की होने वाली पत्नी उनसे 13 साल छोटी हैं और वो इंजीनियरिंग की छात्रा है। प्रभाष ने अपनी मम्मी की पसंद की लड़की से शादी करने का फैसला किया है।
---विज्ञापन---
‘बाहुबली’ को 6000 लड़कियों ने भेजा शादी का प्रपोजल
हैदराबाद ( 4 मई ) पूरा देश इस समय बाहुबली के रंग में रंगा हुआ है। इसी के साथ प्रभास के बारे में एक चौंकाने वाली खबर आई है। प्रभाष को शादी के लिए 6000 लड़कियों के ऑफर आए हैं। ‘बाहुबली’ में करने के बाद से ये माना जाने लगा है कि प्रभास देश के मोस्ट […]
First published on: May 04, 2017 05:44 AM